इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिल रही है भारी छूट

Jan 04, 2025

नई दिल्ली । वर्तमान में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर भारी छूट मिल रही है, चाहे वह इलेक्ट्रिक कारें हों या टू-व्हीलर। यदि आप इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह सबसे सही समय हो सकता है। वर्तमान में केंद्र सरकार की नीतियों के कारण ईवी बाजार में छूट का मौसम चल रहा है। 

पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों जैसे नेक्सॉन ईवी और एक्सयूवी 400 ईवी पर 3 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। वहीं, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर भी भारी छूट देखी जा रही है। उदाहरण के तौर पर, हीरो मोटोकॉर्प की वीडा वी1 प्रो और वीडा वी1 प्लस पर क्रमशः 25,000 रुपये और 10,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। इसके अलावा, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर भी इलेक्ट्रिक वाहनों पर 2,500 से 5,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। एथर रिज्टा पर 3,000 से 6,700 रुपये और एथर 450 पर 5,000 से 7,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इन छूटों का बड़ा हिस्सा मूल उपकरण निर्माताओं द्वारा वहन किया जा रहा है, जबकि डीलरशिप भी अपनी तरफ से छूट प्रदान कर रही हैं। एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये तक और ट्रेड डिस्काउंट 3,000 से 5,000 रुपये तक मिल रहा है।

 विशेषज्ञों का मानना है कि ये छूट त्योहारी सीजन के अंतर्गत बची हुई योजनाओं का परिणाम हैं। हालांकि वैश्विक स्तर पर ईवी बिक्री की गति थोड़ी धीमी हुई है, लेकिन इस साल बिक्री के नए रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है। आईसीआए के अनुसार, ईवी बाजार का हिस्सा एफवाय22 में 2 फीसदी से बढ़कर एफवाय25 में 5.5 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है। इस छूट का एक कारण कॉरपोरेट एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी नॉर्म्स भी हैं, जो कंपनियों को अधिक ईंधन-ईफिसियेंट वाहन बनाने के लिए प्रेरित करते हैं, जिससे ईवीएस और किफायती हो रहे हैं।



Subscribe to our Newsletter