
दिल्ली में पानी संकट से कैसे निपटेगी सरकार
Mar 29, 2025
नई दिल्ली । दिल्ली में गर्मियों के दौरान बढ़ते जल संकट को देखते हुए रेखा गुप्ता सरकार ने समर एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि हर दूसरे-तीसरे दिन बैठकें हो रही हैं, ताकि यह देखा जा सके कि कहां कितनी समस्या है और किस तरह की तैयारी की जरूरत है। मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि दिल्ली सरकार ने उन इलाकों की पहचान कर ली है जहां भूजल स्तर ऊंचा है और पानी की गुणवत्ता अच्छी है। ऐसे इलाकों में अधिक ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं, ताकि पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से हो सके। प्रवेश वर्मा ने कहा कि जहां जरूरत होगी, वहां टैंकरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। पहले एक टैंकर में केवल एक ड्राइवर होता था, लेकिन अब दो ड्राइवर तैनात किए जाएंगे, ताकि सप्लाई में कोई रुकावट न आए। जल मंत्री ने पूर्व सरकार पर जल प्रबंधन में लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने जल संकट को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जिन इलाकों में उनके विधायकों का दबदबा था, वहां ज्यादा पानी की सप्लाई करवाई गई, जिससे अन्य इलाकों में पानी की कमी हो गई। मंत्री ने कहा हम इस गड़बड़ी को ठीक कर रहे हैं। अब पानी का वितरण जनसंख्या के हिसाब से किया जाएगा, ताकि सभी को समान रूप से पानी मिल सके। प्रवेश वर्मा ने कहा कि सरकार ने लीकेज रोकने के लिए भी कदम उठाने का फैसला किया है। मुनक नहर से आने वाला पानी ओपन चैनल के जरिए आता है, जिससे काफी मात्रा में पानी बर्बाद हो जाता है। उन्होंने कहा कि हमने बजट में इसका समाधान निकालने का प्रावधान किया है।
अगर पहले की सरकारों ने समय रहते इस पर ध्यान दिया होता, तो आज स्थिति बेहतर होती। हमारी पूरी कोशिश है कि दिल्ली में पानी की समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाए। बता दें कि दिल्ली में हर साल गर्मियों में पानी की भारी किल्लत देखने को मिलती है। यमुना नदी में पानी की मात्रा कम होने और भूजल स्तर गिरने के कारण कई इलाकों में जल संकट गहरा जाता है। हर साल हजारों लोग पानी के टैंकरों पर निर्भर रहते हैं। सरकार का कहना है कि इस बार जल संकट से निपटने के लिए पहले से बेहतर तैयारी की गई है। अब देखना होगा कि समर एक्शन प्लान कितना असरदार साबित होता है।