रैंप वॉक को सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं रखा अदा शर्मा ने

Apr 15, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में इस बार रैंप वॉक को सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उसमें दम और जुनून का तड़का भी लगा दिया। शो ओपनर बनीं अदा ने ब्लैक एंब्रॉयडरी लहंगे में रैंप पर एंट्री की, लेकिन उनका अंदाज़ बाकी हसीनाओं से बिल्कुल अलग और हैरान कर देने वाला था। 

भारी कढ़ाई वाले ब्लैक लहंगे के साथ अदा ने डीप नेक ब्लाउज और साड़ी स्टाइल में पिन किया हुआ दुपट्टा पहना था, जो पूरे लुक को रॉयल बना रहा था। माथे पर बड़ा मांग टीका, गले में हैवी चोकर और ग्रेसफुल मेकअप ने उनके लुक को बेहद एलिगेंट और क्लासिक बना दिया। न्यूड लिपशेड, हल्का फाउंडेशन और शार्प कंटूरिंग से उनके फेस का ग्लो और आत्मविश्वास साफ नजर आ रहा था। लेकिन असली सरप्राइज़ तब मिला जब अदा शर्मा हाथ में तलवार लेकर रैंप पर आगे बढ़ीं। एक योद्धा रानी की तरह उन्होंने न सिर्फ तलवार के साथ ग्रेसफुल वॉक किया बल्कि बीच रैंप पर रुककर मार्शल आर्ट्स मूव्स भी दिखाए। दोनों हाथों में तलवार थामे उन्होंने स्ट्राइकिंग पोज़ दिए, जिनमें उनकी ट्रेनिंग और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। 

इस इवेंट में हेमा मालिनी, मनारा चोपड़ा समेत कई सेलेब्स ने शिरकत की, लेकिन अदा शर्मा अपने अलग अंदाज़ और वॉरियर अवतार के कारण सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं। अदा ने साबित कर दिया कि फैशन सिर्फ खूबसूरती और स्टाइल तक सीमित नहीं, उसमें आत्मविश्वास, ताकत और नया प्रयोग भी शामिल हो सकता है। उनका ये परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें रियल वॉरियर क्वीन कह रहे हैं।अदा की बॉडी लैंग्वेज ने हर किसी को हैरत में डाल दिया और ऑडियंस के बीच तालियों की गूंज सुनाई देने लगी। 


Subscribe to our Newsletter