नौकरी के साथ व्यवसाय ऐसे करें

अगर आप अपनी मौजूदा नौकरी के साथ ही अपना व्यवसाय भी करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले से तैयारी कर लें। आजकल लोग अपनी आय बढ़ाने नौकरी के साथ ही छोटा-मोटा करोबार भी करते हैं। यह चलन तेजी से बढ़ते जा रहा है।  इस प्रकार का कोई भी काम शुरु करने से पहले सभी पक्षों पर गौर कर लेना जरुरी होता है। 

पहली बात तो ये कि जो भी काम आप शुरू करना चाह रहे हैं उसकी अच्छी समझ होनी चाहिए।

मगर उससे भी पहले ज़रूरी ये है कि आपके अंदर वो काम करने की भरपूर ललक होनी चाहिए।

दूसरी बात ये कि आपको एक साथ कई काम करना आना चाहिए।

आपका मल्टीटास्किंग होना ज़रूरी है, वरना नौकरी के साथ कोई धंधा करने का इरादा घाटे का सौदा भी हो सकता है। 

तीसरी और सबसे अहम बात है कि आपके पास इस नए काम के लिए समय भी होना चाहिए। वरना सिर्फ़ इरादों से काम नहीं चलने वाला।

नौकरी के साथ नया काम शुरू करने से पहले ख़ुद से सवाल कीजिए कि आप ये काम क्यों शुरू करना चाहते हैं?

क्या आप ये काम पैसों के लिए करना चाहते हैं? या फिर आपके अंदर ये नया काम करने का जोश और ललक है।

क्या आप इस काम को शुरू करके आगे चलकर पूरी तरह कारोबारी बनना चाहते हैं? नौकरी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं?

इन सवालों के सही जवाब मिल जाएं तो आपको नया काम शुरू करने में आसानी होगी।

जो भी काम आप शुरू करना चाहते हैं उसमें वक़्त लगना तय है।

जैसे कि आप नई वेबसाइट शुरू करना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन से लेकर डिज़ाइनिंग और लॉन्च तक ढेर सारे काम होते हैं.

बेहतर होगा नुक़सान उठाने से पहले आप बीमा करा लें।

इसी तरह दूसरे कामों में भी वक़्त और पैसे लगेंगे। तो अपनी प्लानिंग में इन सब बातों का ख़्याल रखें।

बाज़ार में उतारने के लिए कोई नया उत्पाद बनाना है तो उसकी मांग, उसके बाज़ार, उसमें नई ख़ूबियों की ज़रूरत के बारे में ख़ूब सोच विचार कर लें।

फिर उसकी सही क़ीमत के बारे में भी फ़ैसला लेना ज़रूरी है।

उस उत्पाद की मार्केटिंग कैसे करेंगे, ये देख लेना सबसे ज़रूरी है क्योंकि प्रोडक्ट बनाना आसान है पर उसके लिए बाजार तलाशना कठिन। 

अगर आपके उत्पाद के लिए बाज़ार नहीं है, तो उसे बनाना बेकार होगा।

जब ख़रीदार नहीं होंगे, तो, आपका वक़्त, आपकी मेहनत और आपके पैसे, सब बेकार जाएंगे।

नए प्रोडक्ट पर आप प्री-सेल या प्री-ऑर्डर के ऑफर से अपने उत्पाद के लिए संभावनाएं तलाश सकते हैं।

आपकी बनाई चीज़ों के ग्राहकों के बारे में आपको अच्छे से पता होना चाहिए

नया काम शुरू करने से पहले आप अपनी नौकरी की शर्तें देख लें।

हो सकता है कि नौकरी की कुछ शर्तें ऐसी हों, जो आपके नया काम शुरू करने में अड़ंगा डालें।

इस बारे में जानकारी न होने पर आपकी नौकरी पर भी मुसीबत आ सकती है। 

नौकरी के साथ नया काम करने के लिए टाइम मैनेजमेंट में सावधानी बरतना ज़रूरी है।

अपने वक़्त को इस तरह अपने और दफ़्तर के काम में बांटिए कि दोनों को नुक़सान न हो।

अपने टारगेट ऐसे तय कीजिए कि आपको जरुरत से ज़्यादा मेहनत न करनी पड़े। वरना पहले ही मोर्चे पर मात मिल सकती है।

और सबसे ज़रूरी बात, आपका नया काम चल निकले, आपके उत्पाद की मांग ख़ूब हो जाए, तो ये देख लें कि इस काम के साथ आपकी नौकरी चल सकती है कि नहीं।

अगर काम इतना मिल रहा है कि नौकरी की ज़रूरत नहीं, तो आप अपने इस काम पर ध्यान दीजिए।

अगर नौकरी की अभी भी आपको ज़रूरत है, तो दोनों के बीच तालमेल बनाए रखने पर ज़ोर रहना चाहिए।


Subscribe to our Newsletter