दिल्ली में कितने सुरक्षित हैं लोग लूट और झपटमारी की घटनाओं को लेकर आई ताजा रिपोर्ट
Dec 16, 2024
नई दिल्ली । मध्य जिला पुलिस की ओर से उठाए गए कई कारगर कदम से पिछले साल की तुलना में इस साल सड़कों पर होने वाले अपराध लूटपाट व झपटमारी समेत कई संगीन आपराधिक मामलों में कमी दर्ज की गई है।
वहीं, जिला पुलिस की ओर से चलाए गए सबसे कारगर अभियान जेल-जमानत व घोषित अपराधी (बीसी) के सत्यापन को माना जा रहा है, जिससे जिले में संगीन आपराधिक वारदात में कमी आई। मध्य जिले में कई बड़े-बड़े व्यापारिक क्षेत्र होने के कारण यहां नशेड़ियों का जमावड़ा रहता था, जो राहगीरों से लूटपाट व झपटमारी कर उन्हें शिकार बनाते थे। बताया गया कि हत्या, मानव व ड्रग्स तस्करी के अलावा तेजाब फेंकने जैसे संगीन मामलों में शामिल लंबे समय से फरार कई आरोपितों को जिला पुलिस ने दबोच कर जेल भेजने का काम किया। कई तरह के कारगर कदम उठाने के कारण मध्य जिले में इस साल पिछले साल की तुलना में झपटमारी की पीसीआर कॉल में 43.27 व लूटपाट में 25 प्रतिशत की कमी आई।
वाहन चोरी भी हर जिले की बड़ी समस्या है। इसी तरह घोषित अपराधी (बीसी) पर भी पुलिस की पैनी नजर रही। इस क्रम में जिनकी गतिविधि संदिग्ध पाई गई, उनके विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई की गई। मुकदमे की जांच करने वाले अधिकारियों की समय-समय पर विशेष ब्रीफिंग की जाती रही, जहां उन्हें गुणवत्तापरक साक्ष्य जुटाने के बारे में जागरूक किया जाता रहा। अपराध करने के दौरान पहने गए कपड़ों की जब्ती, छीने गए सामानों की बरामदगी व पीड़ितों से आरोपितों का टीआईपी कराने के उचित प्रयास किए गए, ताकि अदालत में केस की मजबूत पैरवी कर आरोपितों को सख्त सजा दिलाई जा सके। मध्य जिले में आने वाली सभी सड़कों व गलियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।