प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियो की लॉटरी निकालकर किया गया मकान आबंटन

Jan 02, 2025

महापौर एवं कमिश्नर ने की इनके उज्ज्वल व सुखद भविष्य की कामना की

दुर्ग । नगर पालिक निगम के डाटा सेंटर में 4 कर्मचारियो सहायक राजस्व निरीक्षक बद्रीनाथ भीमगज, राजस्व निरीक्षण मन्नू लाल यादव,सफाई कामगार पूर्णिमा,सुधाकर एवं उर्मिला के रिटायरमेंट पर महापौर धीरज बाकलीवाल, कमिश्नर सुमित अग्रवाल,सभापति राजेश यादव व एमआईसी पार्षदों ने शाल श्रीफल, पुष्पमाला से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर विदाई दी।नगर निगम डाटा सेंटर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। महापौर धीरज बाकलीवाल,कमिश्नर सुमित अग्रवाल,सभापति राजेश यादव उपआयुक्त मोहेंद्र साहू,मोहनपुरी गोस्वामी,दिनेश नेताम,गिरीश दीवान,आर.के. बोरकर,संजय मिश्रा एवं अनिल सिंह ने प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट करते हुए उनके द्वारा किए गये कार्यो की सराहना की। वहीं नगर निगम के अधिकारियों ने चारो सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुष्प भेंट की।

सेवा निवृत्त होने पर निगम कर्मचारियों ने अपने अनुभवों को साझा किए। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि अपने जीवन का आधा समय आपने निगम प्रशासन को दिया है,आने वाला समय आपका और भी बेहतर हो,निगम परिवार ऐसी कामना करता है, सेवानिवृत्त के बाद कभी भी कोई परेशानी होने पर निगम परिवार सदैव साथ होने का भरोसा उन्हें दिलाया गया। कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को निगम के हर कठिन परिस्थितियों में काम करते हुए कई उपलब्धियां हासिल किए है जिसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किए।इस दौरान नगर निगम कर्मचारी, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा अनिल सिंह,संजय मिश्रा,शशिकांत यादव,ईश्वर वर्मा,राजू लाल चन्द्राकर,सत्यनारायण शर्मा,रेखा कुर्रे,रुकमणी ठाकुर सहित निगम परिवार मौजुद रहे।


Subscribe to our Newsletter