
होली भारत का एक विशिष्ट सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक पर्व है - योग गुरु महेश अग्रवाल
Mar 20, 2025
भोपाल। इंडस गार्डन फेज एक कॉलोनी बाबड़िया कलां भोपाल योग केंद्र के योग साधकों द्वारा होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया
योग गुरु महेश अग्रवाल ने बताया कि 19 मार्च दिन बुधवार को सायं 5 बजे से योग साधको द्वारा सभी के जीवन में रंगों का त्यौहार होली पर्व मंगलमय हो सभी स्वस्थ रहें सभी प्रसन्न रहें एवं सबके जीवन में उजाला हो इसके लिये सामूहिक योग साधना, पुष्प एवं ग़ुलाल की वर्षा करके मनाया गया । भारतीय संस्कृति के सभी पर्व योग की शिक्षा के साथ अनुशासन , स्वच्छता, आत्मीयता, संकल्पों को गति, दिनचर्या में परिवर्तन एवं शुभ भाव में रहने का संदेश देते है।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से वरिष्ठ योगाचार्य श्रीमती पुष्पा भदौरिया, योग गुरु महेश अग्रवाल, रमेश साहू , विमला साहू , चांदनी माथुर, सुनीता तेजवानी, ज्योति खरे, प्रीति सेठ, ज्योति परिहार, किरण जौहरी, मंजुला श्रीवास्तव, चंद्रकांता शर्मा , पूरव, हिमांशी सहित बच्चे एवं सदस्य उपस्थित रहें।