इजरायल-हमास जंग में बर्बाद हो गया हिज्बुल्लाह.....खत्मे की ओर बढ़ रहा इजराइल
Sep 26, 2024
बैरूत । ये जंग इजरायल-हमास के बीच शुरू हुई थी। लेकिन अब जंग के एक साल पूरे होने को हैं, इस जंग में सबसे घातक प्रहार हिज्बुल्लाह झेल रहा है। इजरायल ने पिछले 10 दिनों में युद्ध का तापमान बढ़कर हिज्बुल्लाह लड़ाकों की कमर तोड़ दी है। हिज्बुल्लाह के साथ संघर्ष की गंभीरता की ओर इशारा करते हुए इजरायली रक्षा मंत्री यॉव गैलेंट ने कहा था कि अब ग्रेविटी का केंद्र उत्तर की ओर बढ़ रहा है और इजरायल इसी तरफ अपने फोर्सेज, रिसोर्सेज और ऊर्जा को ले जा रहा है। लेबनान में हिज्बुल्लाह के लड़ाकों के खिलाफ शुरू किए गए इजरायल के ऑपरेशन नॉदर्न एरोज में अब तक 585 लेबनानियों की मौत हो चुकी है। सवाल है कि ये लड़ाई इजरायल-हमास की थी। फिर इसमें हिज्बुल्लाह कैसे आ गया। दरअसल इजरायल और हिज्बुल्लाह पुराने दुश्मन रहे हैं।
7 अक्टूबर 2023 को जब हमास ने इजरायल पर अपने अब तक के सबसे घातक हमले से दुनिया को चौकाया तब हिज्बुल्लाह को एक मौका नजर आया। हिजबुल्लाह के नेता नसरल्लाह ने नवंबर में हमास के नेताओं के साथ मुलाकात की ताकि इजरायल को निर्णायक तरीके से मात देने के लिए रणनीति बना सके। इसके बाद हिज्बुल्लाह इजरायल के बॉर्डर पर लगातार फायरिंग करता आ रहा है। फायरिंग की वजह से इजरायल और लेबनानी दोनों ओर से हजारों लोग विस्थापित हुए है। रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी इजरायल में लड़ाई के कारण 70,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं, जबकि लेबनान की ओर 110,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।
27 जुलाई को गोलान हाइट्स में रॉकेट हमले में 12 बच्चों और युवाओं की हत्या के बाद तनाव बढ़ गया। इजरायल ने कहा कि यह हमला हिज़्बुल्लाह ने किया था। अब इजरायल के बदले की बारी थी। 30 जुलाई को, आईडीएफ ने घोषणा की कि बेरूत के दक्षिणी इलाके में एक हवाई हमले में सीनियर हिज्बुल्लाह सैन्य कमांडर फुआद शुकर को मार गिराया है। अगले दिन, तेहरान में हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हानियेह की हत्या कर दी गई। 25 अगस्त को इजरायली आर्मी ने जेट विमानों से हिज्बुल्लाह पर फिर से हमला किया। इजरायल का दावा था कि हिज्बुल्लाह फुआद शुकर की हत्या के प्रतिशोध में हमले की तैयारी कर रहा था। हिज्बुल्लाह को 20 सितंबर को तब तगड़ा झटका लगा जब इसकी मिलिट्री के 16 टॉप कमांडर इजरायली एयर स्ट्राइक में मारे गए। इसमें इब्राहिम अकील अहमद वहाबी जैसे बड़े नाम शामिल थे।