हीरो स्प्लेंडर बनी सबसे अधिक बिकने वाली बाइक
Okt 03, 2024
नई दिल्ली । दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की अगस्त 2024 में हुई बिक्री के आंकड़ों पर नज़र डालें, तो एक बार फिर हीरो स्प्लेंडर ने सबसे अधिक बिकने वाली बाइक का खिताब अपने नाम किया है। बीते महीने कुल 3,02,934 यूनिट हीरो स्प्लेंडर बेची गईं, जबकि अगस्त 2023 में यह आंकड़ा 2,89,930 यूनिट्स था। यानी सालाना बिक्री में 4.49प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ है। हीरो स्प्लेंडर ने अकेले कंपनी की कुल बिक्री में 61.65प्रतिशत का योगदान दिया है। आइए, जानते हैं कि कंपनी के अन्य पॉपुलर टू-व्हीलर्स की बिक्री किस तरह रही। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा हीरो एचएफ डीलक्स, जिसकी अगस्त 2024 में कुल 84,607 यूनिट्स की बिक्री हुई।
इस दौरान एचएफ डीलक्स की सालाना बिक्री में 15.89प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। तीसरे नंबर पर हीरो एक्सट्रीम 125आर रही, जिसकी 27,668 यूनिट्स बिकीं। वहीं, चौथे स्थान पर हीरो पैशन ने 22,764 यूनिट्स के साथ अपनी जगह बनाई, हालांकि इसमें सालाना आधार पर 40.16 प्रतिशत की गिरावट आई है। हीरो ग्लैमर की बिक्री में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जो 48.84 प्रतिशत रही। अगस्त 2024 में ग्लैमर की सिर्फ 16,057 यूनिट्स बिक पाईं, जिससे यह लिस्ट में पांचवे स्थान पर रही। दसवें स्थान पर हीरो एक्सपल्स 200 ने 2,930 नए ग्राहकों के साथ अपनी जगह बनाई।
इस प्रकार, हीरो मोटोकॉर्प के विभिन्न मॉडलों ने अगस्त 2024 में शानदार प्रदर्शन किया, जहां कुछ ने बढ़िया बढ़त हासिल की, वहीं कुछ की बिक्री में गिरावट भी देखने को मिली।हीरो प्लेजर ने 11,768 यूनिट्स के साथ छठा स्थान हासिल किया, वहीं हीरो डेस्टिनी 125 ने 10,048 यूनिट्स की बिक्री कर सातवें नंबर पर अपनी जगह पक्की की। आठवें स्थान पर हीरो विडा रही, जिसकी 6,024 यूनिट्स बिकीं। जबकि नौवें स्थान पर हीरो जूम ने 3,867 ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया।