
एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को सतर्क रहने की सलाह दी
Aug 02, 2024
नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। निवेश के अवसर देने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स को लेकर उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा गया है। निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक ने कहा कि ज्यादातर आकर्षक ऑफर सोशल मीडिया मंचों के जरिये आते हैं। इस सलाह का उद्देश्य ग्राहकों की सुरक्षा के लिए संभावित निवेश धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। बैंक ने अपनी सलाह में कहा कि निवेश धोखाधड़ी के मामलों में धोखेबाज आमतौर पर शेयर, आईपीओ, क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन जैसी परिसंपत्तियों में निवेश पर असामान्य रूप से अधिक रिटर्न का वादा करते हुए नजर जाते हैं। इस फर्जीवाड़े में नकली ऑटोमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म या ऐप बनाना भी शामिल है।
यहां पर पीड़ितों को निवेश में भारी-भरकम रिटर्न का संकेत देने वाले नकली डैशबोर्ड दिखाई देते हैं। बयान के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति किसी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होता है तो उसे भुगतान चैनल ब्लॉक करने के लिए तत्काल बैंक को उस अनधिकृत लेनदेन की सूचना देनी चाहिए। प्रभावित ग्राहकों को गृह मंत्रालय की तरफ से शुरू की गई 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज करानी चाहिए। इसके अलावा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करानी चाहिए।