जमीन पर हसन नसरल्लाह का जनाजा, आसमान में गरजने लगे इजरायल के लड़ाकू विमान

बेरूत। यहां की सड़कों पर रविवार को हजारों की भीड़ थी और नारे लग रहे थे। दरअसल, ये लोग हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के जनाजे का हिस्सा थे। तभी पूरा इलाका लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट से थर्रा उठता है। ये लड़ाकू विमान थे इजरायली एयरफोर्स के। बेहद कम ऊंचाई पर उड़ान भरते इजरायली फाइटर जेट्स एक मैसेज देने आए थे। इजरायल के रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने इस ऑपरेशन को लेकर कहा, यह उन सभी के लिए एक साफ संदेश है जो इजरायल को धमकी देते हैं। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, जो इजरायल को मिटाने या हमला करने की धमकी देगा, उसका भी यही हश्र होगा।

रविवार को हजारों लोग काले कपड़ों में अंतिम यात्रा में शामिल हुए। जब नसरल्लाह और सफीउद्दीन के शवों को ले जा रहे ट्रक भीड़ के बीच से गुजरे, तो महिलाएं रोने लगीं। दोनों शवों पर हिजबुल्लाह का पीला झंडा और काली पगड़ी रखी गई थी। इस कार्यक्रम को सुरक्षा चिंताओं के कारण महीनों तक टाला गया था। लेकिन कड़ी ठंड के बावजूद पुरुष, महिलाएं और बच्चे इस समारोह में शामिल होने पहुंचे। अंतिम संस्कार समारोह के दौरान नसरल्लाह के उत्तराधिकारी नईम क़ासिम ने टीवी पर भाषण दिया। उन्होंने कहा, हम हसन नसरल्लाह के रास्ते पर ही चलेंगे। अमेरिका की तानाशाही लेबनान पर नहीं चलेगी। क़ासिम ने यह भी कहा, “हमारा प्रतिरोध खत्म नहीं हुआ है, हम इजरायल का सामना करने के लिए तैयार हैं। उनकी बात पर भीड़ ने मुट्ठी लहराकर “हम तुम्हारी सेवा में हैं, नसरल्लाह” और “हम वादा निभाएंगे, नसरल्लाह” के नारे लगाए।


Subscribe to our Newsletter