बुमराह को कप्तानी करते देखकर खुशी हुई : कपिल
Nov 25, 2024
मुंबई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि गेंदबाजों को टीम की कप्तानी कम ही मिलती है। इसी कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को कप्तानी करते देखकर उन्हें बेहद खुशी हुई है। कपिल ने कहा कि बुमराह ने अब तक काफी अच्छी तरह से कप्तानी की है। बुमराह ने पहली पारी में 30 रन देकर पांच विकेट लेकर भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 46 रन की अहम बढ़त भी दिलाई। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार पांच विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी जगहों पर उन्होंने सातवीं बार यह उपलब्धि हासिल की।
कपिल ने कहा, ‘बुमराह को विशेष बधाई दी जानी चाहिए क्योंकि ऐसा बहुत कम होता है कि गेंदबाजों को कप्तानी दी जाये। उन्हें जिस तरह से नेतृत्व करते हुए देखा है वह बहुत अच्छा लगता है। कपिल ने देश में तेज गेंदबाजी को फिर से आगे लाने के लिए बुमराह की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है - उनके रिकॉर्ड बताते हैं (कि वह कितने अच्छे हैं। वह दुनिया के शीर्ष गेंदबाज हैं, हमें और क्या चाहिए? कपिल ने कहा, ‘मैंने पहले कभी नहीं सोचा था कि भारत में एक तेज गेंदबाज के बारे में इतनी चर्चा होगी पर आज ऐसा हो रहा है और मुझे इस पर खुशी और गर्व है।