आधे शहर में नहीं हुई पानी की सप्लाई, दस लाख आबादी हुई प्रभावित
Sep 25, 2024
- सुधार कार्य हुआ पूरा, आज से सुचारू रूप से होगी सप्लाई
भोपाल। शहर के जिन इलाकों में कोलार पाइप लाइन से पानी की सप्लाई होती है, उधर मंगलवार सुबह जलापूर्ति नहीं हुई। इसके चलते शहर की करीब 10 लाख से अधिक आबादी प्रभावित हुई। अहम बात यह है कि नगर निगम ने भी प्रभावित इलाकों में पानी की सप्लाई के लिए कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं किए थे । इसके चलते प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा। ज्ञात हो कि कोलार जल प्रदाय परियोजना के सुधार कार्य के कारण नगर निगम ने शटडाउन लिया था। जिस वजह से कोलार पाइप लाइन से सप्लाई वाले इलाकों में पानी सप्लाई नहीं हुआ। हालांकि नगर निगम के अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग का कहना है कि कुछ इलाकों में पानी सप्लाई नहीं हुआ है। कई इलाकों में कम दबाव से पानी की सप्लाई हुई है। प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों ने बताया कि निगम के पानी के टैंकर तक नहीं भेजे। घंटों इंतजार करने के बाद भी दिनभर में एक भी टैंकर नहीं आया।
50 से अधिक इलाकों में नहीं हुई पानी की सप्लाई
छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां, निशातपुरा क्षेत्र, न्यू आरिफ नगर, मुजहद आफजा, राम मंदिर क्षेत्र, हमीदिया रोड, छावनी, पटेल नगर, संगम टाकीज, गुरूबख्श की तलैया, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंक, खजूर वाली गली, शांति नगर, इब्राहिमगंज, कबाड़खाना, छोला विश्राम घाट, सपना लाज क्षेत्र, जेपी नगर, पिंजोमल चौकसे नगर, रम्भा नगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैंप रोड, शाहीन कालोनी, सुंदर नगर, एहले हदीस, बाफना कालोनी, गुरूनानक कालोनी, अटल अयूब नगर, रिसालदार कालोनी, राजगढ़ कालोनी, दालमिल, शक्ति नगर, इंद्रा सहायता नगर, केटेराईजड मार्केट, इसाई गंज, दुल्लीचंद का बाग, राधाकृष्ण कालोनी, एकता कालोनी, फूटा मकबरा, सिंधी कालोनी, सलीम चौक बैरसिया रोड, बागमुंशी हुसैन खां, बाग मुफ्ती साहब कब्रिस्तान, इंद्रा नगर चौकी, सलूजा हास्पिटल, बैरसिया बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में नहीं हुई पानी की सप्लाई।