
हाफिज सईद का बेटा कश्मीर को आजाद कराने की खा रहा कसम
Feb 06, 2025
लाहौन। साल 2008 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों के मास्टरमाइंड आतंकवादी हाफिज सईद के बेटे तल्हा ने लाहौर की एक रैली में किसी भी कीमत पर कश्मीर को भारत से आजाद कराने की कसम खाई है। साथ ही पिता हाफिज की जेल से रिहाई की मांग की है। जनता को संबोधित करते हुए तल्हा ने भारतीय पीएम मोदी को शैतान भी कहा। साथ ही पीएम मोदी पर पिता की छवि खराब करने के भी आरोप लगाए हैं।
जमात-उद-दावा का संस्थापक हाफिज सईद को 26/11 मुंबई धमाकों समेत भारत में कई आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है। उसे कई मामलों में पाकिस्तान की जेल में 78 साल की जसा हुई है। साथ ही 2022 में अतिरिक्त 31 साल की सजा भी सुनाई गई थी। साल 2012 में अमेरिका ने हाफिज सईद पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया था। रिपोर्ट के अनुसार, तल्हा ने मांग की है कि पाकिस्तान सरकार नीति की समीक्षा करे और पिता को रिहा करे। उसने कहा, हाफिज सईद दोषी नहीं है, तो क्यों जेल में सजा काट रहे है? खास बात है कि साल 2024 में पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में तल्हा ने लाहौर की एनए 122 क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। उसे पाकिस्तान की मरकजी मुस्लिम लीग या पीएमएमएल ने मैदान में उतारा था। रिपोर्ट के अनुसार, इस पार्टी को हाफिज सईद का समर्थन हासिल है। इस चुनाव में तल्हा को 2041 वोट मिले और हार का सामना करना पड़ा था।