13 रन और बनाते रोहित तो एकदिवसीय में पूरे हो जाते 11 हजार रन

द्रविड से आगे निकले 

कटक । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने लंबे समय के बाद फार्म में वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में 119 रन की बेहतरीन पारी खेली खेली। रोहित अपनी इस पारी में हालांकि 13 रन और बना लेते तो उनके एकदिवसीय क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे हो जाते। इस मैच में भारतीय टीम को चार विकेट से जीत मिली। रोहित के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक 10987 रन हो गये हैं। 

रोहित ने अपनी इस पारी से एकदिवसीय में सबसे ज्यादा रनों के मामले में पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। रोहित ने अब तक 267 एकदिवसीय खेले है। इसमें वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के मामले में चौथे नंबर पर हैं। वहीं द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए कुल 340 मैच खेलकर 314 पारियों में 10768 रन बनाये हैं। द्रविड़ ने इस प्रारुप में कुल 12 शतक और 82 अर्धशतक लगाये थे। थीं।  इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाये। इसके बाद जीत के लिए मिले 305 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 44.4 ओवरों में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। रोहित के अलावा शुभमन गिल ने 60 रन बनाये। 


Subscribe to our Newsletter