गांव से कमाने की तलाश में आए थे दिल्ली जान गंवा बैठे

Jan 29, 2025

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में इमारत गिरने के दर्दनाक हादसे के बाद हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। अभी मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में शिकार सभी श्रमिक हैं जो कमाने की तलाश में शहर में आए थे, लेकिन कुछ ही मिनटों में वह अपनी जान व परिवार को गंवा बैठे। अपनों के मिलने की आस में लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। हादसे में शिकार श्रमिकों के परिजन कभी घटनास्थल के आसपास घूमते दिखे, जिन्हें पुलिसकर्मी डांट फटकार कर भगा रहे थे, लेकिन उनकी आंखों में अपने के मिलने की धुंधली उम्मीद थी। एंबुलेंस की आवाज व जरा सी भी हलचल होने पर उनकी उम्मीदें जग रही थीं कि कहीं मलबे से निकलने वाला उनका अपना तो नहीं।

कुछ लोग तो एंबुलेंस के पीछे भागने लगते, जबकि कई परिजन अस्पताल के बाहर एंबुलेंस का गेट खुलने के इंतजार में खड़े रहे। इनमें से कुछ दम तोड़ चुके अपने परिजन को देखकर दहाड़े मारकर रोने लगते। जिनके अपने नहीं मिले, किसी अनहोनी की आशंका में उनका दिल बैठा जा रहा है। इमारत के चौकीदार मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड निवासी लल्लू पिछले नौ महीने से इमारत की चौकीदारी करते थे। वह पत्नी सविता और सात बेटियों व एक बेटे के साथ इमारत में ही रहते थे। घटना में उनकी दो बेटियों राधिका और साधना की मौत हो गई, जबकि लल्लू और सविता की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिविल लाइन्स स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।


Subscribe to our Newsletter