मंगेतर ने नहीं दिए 6 लाख तो जिम संचालक ने तोड़ दी शादी

Mar 22, 2025

भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र में दहेज के लिए छह लाख रुपए की मांग कर रहे युवक ने युवती से शादी तोड़ दी। दोनों की एक महीने पहले ही सगाई हुई थी, और अगले महीने अप्रैल में शादी होनी थी। इससे पहले युवक ने जिम में काम करवाने का कहकर युवती से छह लाख रुपए की नगदी की मांग की। युवती ने रुपए नहीं होने की बात कही तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार विवेकानंद कॉलोनी, निवासी अफसाना अंसारी (30) की सगाई फरवरी महीने में सैज उल्ला खान से हुई थी।

सैज उल्ला जिम का संचालन करता है। सगाई के बाद दोनों की अप्रैल में शादी होनी थी। शादी से पहले सैज ने अफसाना को बताया कि उसे जिम का काम कराना है और इसके लिए छह लाख रुपए लगेंगे। बाद में सैज अफसाना से रुपए की व्यवस्था करने की बात कहने लगा। अफसान ने कहा कि इतनी बड़ी रकम वह नहीं दे सकेंगी। इस पर सैज ने कहा कि वह पहले जिम का कराएगा फिर ही शादी करेगा। अफसाना के परिजन ने उसे समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन उसने शादी से सिरे से इंकार कर दिया। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करा दी।


Subscribe to our Newsletter