
वैशाक के एक ओवर से पलटा गुजरात और पंजाब का मैच
Mar 26, 2025
अहमदाबाद । पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर अच्छी शुरुआत की है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर के 97 रनों की सहायता से 243 रन बनाये। वहीं इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम जीत के करीब आकर भी उसे हासिल नहीं कर पायी। इसका कारण विजय कुमार वैशाक का एक ओवर रहा। वैशाक के सटीक यॉर्कर के सामने गुजरात के बल्लेबाज टिक नहीं पाये और टीम 232 रन ही बना जिससे उसे 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। अंतिम ओवर में जीत के लिए गुजरात को 27 रन चाहिए थे पर पहली ही गेंद पर राहुल तेवतिया आउट हो गये।
अर्शदीप सिंह की गेंद पर रदरफोर्ड ने एक शॉट खेला जो अर्शदीप के हाथ से टकराकर सीधे स्टंप पर जा लगी। इस दौरान दूसरे छोर पर तेवतिया क्रीज से बाहर थे और इस कारण रन आउट हो गए। इस तरह से गुजरात ने बदकिस्मती से एक विकेट खो दिया। अर्शदीप ने ओवर की चौथी गेंद पर ही रदरफोर्ड को आउट कर दिया।
वहीं इससे पहले इस मैच में पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 243 रन बनाए और गुजरात को 244 रन का विशाल लक्ष्य दिया। श्रेयस अय्यर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 97 रन बनाए पर वह शतक नहीं बना पाये। शशांक सिंह ने नाबाद 44 रन बनाये। प्रियांश आर्य ने 47 रन की अच्छी पारी खेली, जिससे पंजाब किंग्स ने विशाल स्कोर खड़ा किया। गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने 74 और जोस बटलर ने 54 रन बनाये जिसेस टीम के जीतने की संभावना बन गयी थी पर पंजाब ने अंतिम ओवरों में जबरदस्त गेंदबाजी कर मैच अपने कब्जे में कर लिया।