रेलवे में ग्रुप डी की भर्तियां निकली

सरकारी नौकरी की तैयार कर रहे युवाओं के पास अच्छा अवसर है। रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) प्रयागराज ने स्काउट्स एवं गाइड्स कोटा के अंतर्गत ग्रुप-डी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी। इसमें इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे की यह भर्ती उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान कार्यालय एंड मंडलों में स्काउट्स एंड गाईड्स कोटा के तहत निकाली गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रुप-सी के दो पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, ग्रुप-डी के छह पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें दो-दो पद प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडलों के लिए हैं।

जरुरी योग्यता 

आरआरसी के नोटिफिकेशन के अनुसार, अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। वहीं, स्नातक या परास्नातक अभ्यर्थियों के लिए 50 फीसदी अंकों की अनिवार्यता नहीं है। इसके अलावा,  तकनीकी पदों के लिए अभ्यर्थियों को हाई स्कूल (10वीं) और आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए या हाई स्कूल के साथ अप्रेंटिसशिप पूरी की हो। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु पदानुसार 30 या 33 तक होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में राहत दी जाएगी। उम्र  की गणना एक जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।

सबसे पहले आवेदक आरआरसीपीआरवायजे डॉट ओआरजी वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर नोटिफिकेशन सेक्शन में भर्ती से जुड़ी जानकारी पर क्लिक करें। नए पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य आवश्यक जानकारियां भरकर आवेदन पूरा करें। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें।  भर्ती में आवेदन के साथ अभ्यर्थी को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन/ दिव्यांग/ अल्प संख्यक/ आर्थिक पिछड़ा वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस जमा करनी होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। 



Subscribe to our Newsletter