भारतीय सितारे अर्जुन एरीगैसी और डी गुकेश की शानदार शुरुआत

बनयाह । यूरोपियन क्लब शतरंज कप 2024 पर इस समय पूरी दुनिया की नजरें लगी हुई हैं। दूसरे दिन, भारतीय शतरंज सितारे अर्जुन एरीगैसी और डी गुकेश ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की, जिससे दोनों खिलाड़ियों ने 2800 रेटिंग पार करने की ओर कदम बढ़ाए। शतरंज के इतिहास में अब तक केवल 15 खिलाड़ियों ने 2800 रेटिंग को पार किया है, और भारत से यह उपलब्धि केवल विश्वनाथन आनंद ने 2011 में हासिल की थी।

दूसरे दिन की प्रतियोगिता में, डी गुकेश ने सुपर चैस क्लब के पहले बोर्ड पर ईआरजीडी टीम के डेविड गोरोडेत्ज़्की को मात दी। काले मोहरों से खेलते हुए गुकेश ने इंग्लिश ओपनिंग में अपने प्यादों के शानदार खेल से 37 चालों में जीत हासिल की। वहीं, प्रज्ञानन्दा को योताम शोहत ने ड्रॉ पर रोक दिया, लेकिन सुपर चैस टीम ने इस मैच को 5.5-0.5 से जीतने में सफलता पाई। अर्जुन एरीगैसी ने अल्कोलोइड क्लब से खेलते हुए एसके नित्रा क्लब के फिलिप हाइरिंग को पराजित किया। उनके क्लब के साथी अरविंद चितांबरम ने स्टीफन मजूर को हराया, जबकि एसएल नारायनन ने मिलान चोवन को मात देते हुए क्लब को 6-0 से जीत दिलाई।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में विदित गुजराती ने नोव्य बोर क्लब के लिए आलोन्सो रोसेल को हराकर अपनी टीम की जीत में योगदान दिया। वहीं, तुर्किश एयरलाइन्स के लिए निहाल सरीन ने अंदरेज वेलजनोसकी को पराजित करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। महिला वर्ग में, मोंटे कारले क्लब से खेल रही वैशाली आर ने लगातार दो जीत के साथ शानदार शुरुआत की है। इस प्रकार, भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस प्रतियोगिता में बेहद प्रभावशाली रहा है, और उनकी रेटिंग में लगातार वृद्धि इस बात का संकेत है कि वे शतरंज की दुनिया में एक नई ऊँचाई पर पहुँचने की ओर बढ़ रहे हैं।


Subscribe to our Newsletter