आज से होगा सांस्कृतिक सिंधी गरबे का भव्य आगाज़

Okt 05, 2024

सांस्कृतिक सिंधी गरबा की ग्राउंड रियर्सल में एक साथ, एक ताल पर साथ थिरक उठे हज़ारो कदम 

भोपाल। सिंधी मेला समिति द्वारा पिछले 20 दिन से चल रहे गरबा प्रशिक्षण की फ़ाइनल रियर्सल शुक्रवार को सुंदरवन गार्डन में संपन्न हुई। सांस्कृतिक सिंधी गरबा महोत्सव की ग्राउंड रिहर्सल में पार्टिस्पेट्स पूरे जोश व उत्साह में गरबा व डांडिया करते हुए नज़र आये, जैसे जैसे म्यूजिक की आवाज़ तेज होती गई वैसे वैसे प्रैक्टिस में तेज़ी आती गई, गरबा के बाद डांडिया के साथ इस सांस्कृतिक गरबे की प्रैक्टिस खत्म हुई। सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी ने बताया कि शुक्रवार को सुंदरवन गार्डन में इस एक दिवसीय ग्राउंड प्रैक्टिस का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी पार्टिस्पेट्स ने इस पल को खूब इंजॉय किया। शनिवार शाम सात बजे से इस सांस्कृतिक सिंधी गरबे का 4 दिवसीय मुख्य समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें पहले दिन परम श्रद्धेय आदरणीय महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 दादूजी महाराज (शनि साधक) जी, धारावाहिक नागिन की फेम एवं फिल्म कलाकार महक चहल, अहमदाबाद से मंकी मैंन (जैकी वाधवानी) विशेष रूप से इस सांस्कृतिक गरबा महोत्सव में शामिल हो रहे है।

Subscribe to our Newsletter