बीस साल बाद गोविंदा और डेविड साथ आए नजर

Nov 24, 2023

बालीवुड एक्टर गोविंदा और फिल्म निर्माता डेविड धवन करीब बीस साल एक पार्टी में एक साथ नजर आए। बॉलीवुड की हिट जोड़ी कहे जाने वाली इस जोडी के बीच ऐसी दूरियां आईं कि दोनों ने साथ काम करना ही छोड़ दिया था।  दोनों निर्माता रमेश तुरानी की दीवाली पार्टी में एक दूसरे को गले लगाते नजर आए।

वहीं, अब गोविंदा ने खुद भी यह कन्फर्म किया है उनका पैच-अप हो गया हैएक इंटरव्यू में गोविंदा ने यह जानकारी दी कि वे करीबन 20 साल बाद किसी बॉलीवुड पार्टी में शामिल हुए। साथ ही उन्होंने कहा कि डेविड धवन के साथ उनका पैच अप हो गया है। एक्टर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मुझे खुशी है कि लोगों को आज भी लगता है कि हमें साथ में काम करना चाहिए।

यह उनका प्यार है। हमारा पैच-अप हो चुका है। यह हमारी दूसरी मुलाकात थी। हमने एक दीवाली पार्टी में साथ में अच्छा वक्त बिताया। गोविंदा ने कहा, हम पास्ट को घसीटने पर यकीन नहीं रखते हैं। 

Subscribe to our Newsletter