
सरकार वैश्विक सेमीकंडक्टर चिप उत्पादन की 5 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगी
May 19, 2025
नई दिल्ली । सरकार ने साल 2030 तक वैश्विक सेमीकंडक्टर चिप उत्पादन में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है। भारतीय सेमीकंडक्टर योजना 2.0 के अगले चरण की तैयारी के तहत पहले ही 10 अरब डॉलर की वितरण की प्रतिबद्धता जता चुकी है। इस योजना में पहले ही कई परियोजनाएं शामिल हैं जो निर्माण के लिए तैयार हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, इंडियन इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन के अनुसार, मंत्रालय ने परियोजनाओं की प्रतिदिन 7.5 करोड़ से अधिक चिप उत्पादन की कुल क्षमता को मंजूरी दे चुका है।
समूहित रूप से प्रतिदिन इस क्षमता के साथ भारत अपनी मांग के हिस्से की पूर्ति के साथ-साथ निर्यात बाजार में भी प्रवेश कर सकेगा। उद्योग की शीर्ष संस्था – इंडियन इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (आईईएसए) के अनुसार मंत्रालय अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए अब तक परियोजनाओं की प्रतिदिन 7.5 करोड़ से अधिक चिप उत्पादन की कुल क्षमता को मंजूरी दे चुका है। अलबत्ता अगर इस संख्या में राज्यों से स्वीकृत परियोजनाओं को भी जोड़ दिया जाए तो यह प्रतिदिन 9.1 करोड़ चिप तक पहुंच जाएगी।