गूगल ने जारी किया नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राएड 16 का बीटा वर्जन

Mar 22, 2025

नई  दिल्ली । अपने नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राएड 16 का बीटा वर्जन गूगल ने जारी कर दिया है। इस नए वर्जन में कई नए बदलाव देखने को मिले हैं। विशेषकर वाईफाई और बैटरी आइकन के डिज़ाइन में महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं, जिससे यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा। लेटेस्ट बीटा वर्जन में वाईफाई आइकन को नया रूप दिया गया है।

 पहले जहां यह पांच हिस्सों में बंटा होता था, अब इसे केवल तीन भागों में विभाजित किया गया है। इससे यूजर्स को आसानी से समझ आ सकेगा कि उनके नेटवर्क की स्थिति कमजोर, ठीक-ठाक या फिर बेहतरीन है। इस बदलाव के पीछे मुख्य मकसद नेटवर्क स्ट्रेंथ को अधिक स्पष्ट तरीके से प्रदर्शित करना है। इसके अलावा, बैटरी आइकन में भी बड़ा बदलाव किया गया है। नया बैटरी आइकन अब अलग-अलग रंगों में नजर आएगा, जिससे बैटरी की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकेगा। बैटरी पूरी तरह चार्ज होने पर यह सॉलिड कलर में दिखेगा, जबकि बैटरी कम होने पर यह लाल रंग में बदल जाएगा। 

फोन चार्जिंग पर होगा तो आइकन ग्रीन कलर में दिखेगा, जिससे यूजर्स को तुरंत पता चल सकेगा कि उनका डिवाइस चार्ज हो रहा है। एंड्राएड 16 बीटा 3 में बैटरी हेल्थ स्टेटस का नया ऑप्शन भी जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स यह जान सकेंगे कि उनकी बैटरी की वर्तमान क्षमता कितनी बची है। यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए उपयोगी होगा जो अपने फोन की बैटरी लाइफ को लेकर चिंतित रहते हैं। 



Subscribe to our Newsletter