खुशखबरी इस तारीख तक अब तैयार हो जाएगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल
Jun 13, 2024
नई दिल्ली । शहर में श्री शीतला माता देवी मेडिकल कालेज और अस्पताल मार्च 2025 में बनकर तैयार हो जाएगा। शहर के खेड़की माजरा सेक्टर 102 में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज और अस्पताल का 47.50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। अकेडमिक ब्लॉक, टीचिंग अस्पताल और ट्रामा सेंटर का स्ट्रक्चर बनकर तैयार हो चुका है। प्रोजेक्ट के बाकी हिस्से का भी निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य एक अप्रैल 2022 को शुरू किया गया था और 31 जुलाई 2024 पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। तय समय में काम पूरा नहीं होने पर अब अंतिम डेडलाइन 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।
29 जून 2017 को तत्कालीन मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में मेडिकल कोलज और अस्पताल के निर्माण की घोषणा की थी। जीएमडीए के अधिकारियों का दावा है कि बिल्डिंग निर्माण सहित अन्य कार्य पूरा होते ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। मेडिकल कालेज और अस्पताल बनने से गुरुग्राम सहित पूरे दक्षिण हरियाणा के जिलों के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। बता दें कि गुरुग्राम शहर में फिलहाल एक जिला नागरिक अस्पताल है। लेकिन इसमें भी चिकित्सा सुविधाएं न के बराबर है और मजबूरन लोगों को बड़े प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। शहर की 30 लाख आबादी पर एक सरकारी अस्पताल है। इस प्रोजेक्ट में एक मेडिकल कालेज, एक 883 बेड वाला अस्पताल और एक अकादमिक ब्लाक के साथ-साथ छात्रावास और घरों के रूप में आवासीय सुविधाएं शामिल हैं। तकनीकी रूप से परिसर और इसकी इमारतों को सूचना प्रौद्योगिकी, अस्पताल प्रबंधन और भवन प्रबंधन प्रणाली, सीसीटीवी और सुरक्षा की नवीनतम सुविधाओं के साथ-साथ डिजाइन और निर्माण में अन्य सुविधाओं के साथ योजना तैयार की गई है।