सोने के भाव 49 दिन में 7.21 फीसदी बढ़े, चांदी भी हुई महंगी
Sep 14, 2024
नई दिल्ली । सोने की कीमत शुक्रवार को 73,044 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें एक दिन में 1,243 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई। यह 10 मई के बाद से सोनेa की सबसे बड़ी एक दिन की बढ़त है और 53 दिनों में पहली बार 73 हजार का स्तर पार किया गया है। सोने की कीमतों में यह तेजी 23 जुलाई को सरकार द्वारा सोने पर आयात शुल्क 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी करने के बाद आई गिरावट के ठीक विपरीत है, जब कीमतें 68,131 रुपए प्रति 10 ग्राम तक गिर गई थीं। तब से अब तक 49 दिन में सोने के दाम 7.21 फीसदी बढ़ गए हैं। चांदी की कीमतों में भी शुक्रवार को 2,912 रुपए प्रति किलो की वृद्धि देखी गई, जिससे यह 86,100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई। इस बढ़ोतरी के पीछे इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी में चांदी की बढ़ती मांग एक बड़ा कारण है। सैमसंग द्वारा विकसित नई ईवी बैटरी, जो 9 मिनट में चार्ज हो जाती है, में सिल्वर का इस्तेमाल किया जाता है।
अगर इस तकनीक का अधिक उपयोग हुआ, तो चांदी की मांग में भारी इजाफा होगा। अनुमान के मुताबिक अगर 20 फीसदी ईवी में यह बैटरी उपयोग होती है, तो सालाना 16,000 टन चांदी की जरूरत होगी, जो कुल वैश्विक उत्पादन का 60 फीसदी है। एक अमेरिकी निवेश फर्म के अनुसार सोने की कीमतों में इस साल 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में सोना 2,584 डॉलर प्रति आउंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। 2025 की शुरुआत तक कीमतें 15 फीसदी बढ़कर 2,700 डॉलर प्रति आउंस पहुंच सकते हैं। यह बढ़ोतरी अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती और वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की स्टॉकिंग के कारण हो सकती है।