सोना-चांदी की कीमतों में फिर आई गिरावट

Dec 16, 2024

- सोना 76922 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी 93300 रुपए प्र‎ति किलो 

नई ‎दिल्ली । सोने की कीमतों में सोमवार को गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं चांदी की कीमत में भी गिरावट जारी है। पिछले बंद भाव 78147 रुपये रुपए के मुकाबले सोना घटकर 76922 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, वहीं चांदी का भाव 93300 रुपए प्र‎ति किलो रुपये के मुकाबले घटकर 89976 रुपए प्र‎ति किलो हो गया। पिछले हफ्ते शुक्रवार को अंतराराष्ट्रीय और घरेलू वायदा बाजार के साथ सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतें लुढ़कती नजर आई थीं और सोमवार को भी वायदा बाजार में दोनों ही मेटल्स के दामों में गिरावट आई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 102 रुपये की गिरावट के साथ 77,034 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को ये 77,136 पर बंद हुआ था। चांदी इस दौरान 68 रुपये की गिरावट के साथ 90,933 रुपये पर बंद हुई थी, जो कि पिछले कारोबारी सत्र में 91,001 रुपये पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना शुक्रवार को 35 डॉलर लुढ़ककर 2670 डॉलर के नीचे तो चांदी 2 फीसदी गिरकर 31 डॉलर के पास आ गई।


Subscribe to our Newsletter