गर्लफ्रेंड के साथ हवाबाजी करता गैंगस्टर अजय ठाकुर गिरफ्तार

Jan 08, 2025

कानपुर । स्टंटबाजी और भौकाल दिखाने के लिए दर्जन भर लग्जरी गाड़ियों का काफिला लेकर निकले गैंगस्टर अजय ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अजय, अपनी गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मनाने के लिए काले शीशे वाली स्कॉर्पियो और अन्य गाड़ियों के साथ सड़कों पर स्टंट करता नजर आया।

दरसल, बीते दिनोंa सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दर्जन भर गाड़ियां, जिन पर नंबर प्लेट गायब थीं और हूटर बज रहे थे, सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दीं। इस काफिले का नेतृत्व अजय ठाकुर कर रहा था, जिसके साथ उसकी गर्लफ्रेंड भी गाड़ी में मौजूद थी। काफिला कानपुर के डीसीपी साउथ ऑफिस के पास से भी गुजरा, जहां भी ये हवाबाजी जारी रही।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अजय ठाकुर के ठिकाने पर दबिश दी। गिरफ्तारी के दौरान अजय ने खुद को छज्जे से लटकाकर आत्महत्या की धमकी दी और पुलिस पर ईंट से हमला करने की कोशिश की। अंततः पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

अजय ठाकुर पर पहले से ही दो दर्जन से अधिक गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। वह जिला बदर था, लेकिन फिर भी कानपुर में घूमता पाया गया। अजय पर नई एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें पुलिस पर हमला, आत्महत्या की कोशिश और सरकारी काम में बाधा डालने जैसी धाराएं शामिल हैं। वीडियो में अजय निराला पार्क में अपनी गाड़ियों का काफिला घुमाता और स्कॉर्पियो से स्टंट करता नजर आ रहा था। अजय की गर्लफ्रेंड भी उसके साथ वीडियो में दिखी। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उस पर शिकंजा कसा। पुलिस ने ईएमएस को बताया कि अजय ठाकुर कानपुर का नामी गैंगस्टर है। इसके अलावा, वह पहले एक डॉक्टर दंपति की नाबालिग बेटी के शोषण के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है। वायरल वीडियो के जरिए मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई कर अजय ठाकुर को जेल भेज दिया है।


Subscribe to our Newsletter