मोबाइल टावर का सामान चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

May 31, 2024

नई दिल्ली । फेस-3 कोतवाली पुलिस ने क्राइम रिस्पांस टीम (सीआरटी), स्वाट-2 टीम के साथ संयुक्त अभियान में मोबाइल टावर से कीमती उपकरण रेडियो रिसीवर यूनिट (आरआरयू) चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना समेत तीन आरोपितों को मामूरा चौक से गिरफ्तार किया है। कब्जे से तीन आरआरयू, एक कार बरामद की है। आरोपितों की पहचान गाजियाबाद के नितिन कुमार, आकाश, सागर के रूप में हुई है। डीसीपी (अपराध) शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि आरोपित आरा कामर्शियल कार में सवार होकर नोएडा, राजस्थान मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली-एनसीआर, अन्य राज्य में मोबाइल टावर की दिन के समय रेकी करते थे। फिर रात में आरआरयू, बैटरी अन्य कीमती सामान को चोरी करते थे।

गिरोह का सरगना नितिन है, उसके खिलाफ गाजियाबाद, नोएडा में मुकदमे दर्ज हैं। मोबाइल टावरों पर आरआरयू और अन्य उपकरण लगाए जाते हैं। यह उपकरण मोबाइल के सिग्नल को स्ट्रांग बनाने का काम करते हैं। कई बार देखा है कि फोन मिलाते ही कट जाता है और नहीं मिलता है। उस वक्त आसपास के टावर पर लगा आरआरयू या तो खराब होता है या चोरी हो चुका होता है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुलिस के मुताबिक इन आरआरयू उपकरणों की कीमत करीब पांच से छह लाख रुपये होती है।


Subscribe to our Newsletter