फ्रीलैंड ने इस्तीफा दिया या गवर्नर ट्रूडो ने उन्हें बर्खास्त कर दिया

-कनाडा में वित्त मंत्री के इस्तीफे पर ट्रंप क्यों हुए खुश  

वाशिंगटन,। कनाडा में इस समय उथल-पुथल मची है। पीएम जस्टिन ट्रूडो पर बहुत दबाव है। कनाडा की अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है तो दूसरी तरफ अमेरिका में कनाडा के इंपोर्ट पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की ट्रंप की चेतावनी से वह परेशान है। इस बीच देश की वित्त मंत्री के इस्तीफे दे दिया है जिस पर ट्रंप ने चुटकी ली है।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ग्रेट स्टेट ऑफ कनाडा हैरान है कि उनकी वित्त मंत्री ने इस्तीफा दे दिया या गवर्नर जस्टिन ट्रूडो ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है। उनका व्यवहार बहुत टॉक्सिक था और कनाडा के नाखुश नागरिकों के लिहाज से सही नहीं था। उनकी कमी नहीं खलेगी।

फ्रीलैंड संसद में आर्थिक गिरावट के आंकड़े पेश करने वाली थीं, लेकिन इससे कुछ घंटे पहले ही उन्होंने पद छोड़ दिया। सरकार ने 2023-24 का बजट घाटा योजना से कहीं अधिक बड़ा कर लिया है। फ्रीलैंड ने ट्रूडो को पत्र लिखकर कहा था कि पिछले कई हफ्तों से आप और मैं कनाडा को आगे बढ़ाने को लेकर असमंजस में हैं। ट्रूडो के अमेरिकी दौरे के दौरान वह ट्रंप के आवास मार-ए-लागो पहुंचे थे। जहां ट्रंप और ट्रूडो ने एक साथ डिनर किया था। इस दौरान ट्रंप ने कहा था कि कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ डिनर कर खुशी हुई। मैं जल्द ही गवर्नर से दोबारा मिलना चाहूंगा ताकि हम टैरिफ और ट्रेड पर अपनी चर्चा जारी रख सकें। 

ट्रंप की इस प्रतिक्रिया के बाद यह सवाल उठने लगा था कि आखिर ट्रंप ने ट्रूडो को गवर्नर क्यों कहा? ट्रंप ने डिनर के दौरान ट्रूडो को ऑफर दिया था कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए। यह ऑफर मजाक-मजाक में दिया गया था, लेकिन ट्रूडो ये सुनकर असहज हो गए और हंसने लगे थे। 




Subscribe to our Newsletter