
प्रथम महिला मेयर सहित स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों ने किया शहीदों को नमन
Feb 03, 2025
रुड़की । स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठनों द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को ‘‘10 बजे 10 मिनट शहीदों के नाम’’ चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत आज रुड़की में फरवरी माह के प्रथम रविवार को स्वतंत्रता सेनानियोंव शहीदों के उत्तराधिकारियों ने अपने पूर्वज स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रुड़की में मुख्य आयोजन सुनहरा स्थित ऐतिहासिक वटवृक्ष पर किया गया। इस कार्यक्रम में रुड़की की नवनिर्वाचित प्रथम महिला मेयर श्रीमती अनिता देवी अग्रवाल तथा उनके पति ललित मोहन अग्रवाल ने पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों का नमन किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण महापरिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जनपद हरिद्वार के एकमात्र शहीद जगदीश वत्स के भांजे श्रीगोपाल नारसन,महान स्वाधीनता सेनानी पंडित ताराचंद वत्स के सुपुत्र श्रीपाल वत्स, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के अध्यक्ष देशबंधु तथा उत्तराखंड कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी की उपस्थिति में प्रथम महिला मेयर अनिता देवी अग्रवाल का स्वागत किया गया।
गोपाल नारसन के संचालन में राष्ट्रगान के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर कर स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कॅवल सिंह के सुपुत्र एसपी कौशिक ने अपने पिताजी के आजादी में योगदान की चर्चा की व बताया कि किस प्रकार उन्होंने नमक आंदोलन में भाग लिया और कई वर्षों तक मेरठ जेल में बंद रहे।वही श्री गोपाल नारसन ने ऐतिहासिक वटवृक्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया की, किस प्रकार कितनी कुर्बानियों के बाद हमें यह आजादी प्राप्त हुई है जिसकी रक्षा करने का उत्तरदायित्व हम सबका है। उन्होंने नवनिर्वाचित मेयर अनिता देवी का ध्यान ऐतिहासिक वटवृक्ष पर हो रहे अतिक्रमण की ओर भी आकर्षित किया तथा वहां पर एक शौचालय निर्माण की आवश्यकता से भी उन्हें अवगत कराया। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार सैनी ने वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी तथा स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ उन्होंने कुंभ की भगदड़ में मारे गए अनेक श्रद्धालुओं के प्रति भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की। बाद में सभी उपस्थित लोगों ने 02 मिनट का मौन रखकर कुंभ में मारे गए सभी श्रद्धालुओं की दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की। कार्यक्रम में उपस्थित नवनिर्वाचित मेयर अनिता देवी तथा उनके पति ललित मोहन अग्रवाल ने भी सभी आगंतुकों को बसंत पंचमी की बधाई दी तथा कहा कि सभी का जीवन फूलों की तरह खुशियों से महकता रहे। उन्होंने सभी को यह आश्वासन भी दिया की ऐतिहासिक वट वृक्ष के सौंदर्य करण तथा यहां पर शौचालय स्थापना का कार्य वह प्राथमिकता के आधार पर करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और उनके उत्तराधिकारियों के हित में जो कार्य भी उनके अधिकार क्षेत्र में होगा वह उसे करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में संगठन के अध्यक्ष देशबंधु ने सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी संगठन में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए श्रीमती रोमा सैनी, अनूप बंसल तथा भलस्वा गाज के स्वर्गीय ठाकुर सुरेंद्र सिंह के पौत्र को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रणवीर सिंह रावत, हरिशंकर सैनी, मोहम्मद मतीन, संजय चैबे, एसपी कौशिक, अनूप बंसल, रोमा सैनी, वरिष्ठ आर्य समाजी नेता हरपाल सिंह आर्य तथा नगर के बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित हुए। बाद में सभी स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारीगण ब्लॉक रुड़की स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्तंभ पर गए तथा वहां भी उनके द्वारा अपने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।ब्लॉक भगवानपुर स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्तंभ पर उत्तराखंड कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नवीन शरण निश्चल के मार्गदर्शन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रगान के बाद सभी ने स्मृति स्तंभ पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।इस कार्यक्रम में श्रीमती कमलेश सैनी पूर्व प्रधान ग्राम जलालपुर डाडा ,राजीव सैनी, मोहित सैनी, नरदेव त्यागी नन्हेड़ा अनंतपुर एवं श्री रविंद्र राणा कुंजा बहादुरपुर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। (फोटो-06)