जालसाज ने कोरियर कंपनी कर्मचारी बनकर भेजा लिंक, क्लिक करने पर लग गई हजारो की चपत

Nov 02, 2023

भोपाल। शहर के तलैया थाना इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति को कोरियर कंपनी से सपंर्क करने के लिये ऑनलाइन नंबर सर्च करना महंगा पड़ गया। इस दौरान वो एक सायबर ठग के जाल में फंस गये और उनके एकांउट से हजारो की रकम निकल गई। फरियादी ने इसकी लिखित शिकायत साइबर क्राइम से की है। जानकारी के अनुसार तलैया इलाके के बुधवारा में रहने वाले जियाउद्दीन खान ने अपनी शिकायत में बताया है कि वो निजी काम करते है, उनका बैंक अकांउट यूनियन बैंक शाखा की एम.पी. नगर जोन-2 की ब्रांच में है। उनके एक्सिस बैंक के क्रैडिट कार्ड को ब्ल्यू डॉट कोरियर कंपनी से भिजवाया जा रहा था।

क्रेडिट कार्ड की जानकारी के लिये दो दिन पहले उन्होने कोरियर कंपनी का हेल्प लाईन नबर ऑन लाइन सर्च करकर उस नंबर पर बात की। दूसरी और से बात करने वाले व्यक्ति ने उन्हें जाल में फंसाते हुए कहा कि उनके एड्रैस में त्रुटि है, जिसके दूर होने के बाद ही उनके क्रेडिट कार्ड उन तक पहुंचाये जा सकते है। फरियादी ने जब जब अपने पते की गलती को दूर करने के लिए कहा तब शातिर ने उन्हें ऑनलाइन फार्म भरने का कहते हुए मोबाइल पर वाट्सएप पर एक लिंक भेजी। इस लिंक को ओपन कर फॉर्म भरने के साथ ही उसे 5 रुपए ट्रांसफर करने को भी कहा। फॉर्म भरने के बाद जब पॉच रुपए ट्रांसफर करने के लिये जब उन्होने लिंक पर क्लिक करते हुए यूनियन बैंक ऑफ इडिया के खाते से कोशिश की लेकिन उनके एकाउंट से पैसै ट्रांसफर नहीं हुए। इसके बाद उन्होनें 

अपने आईडीबीआई के दूसरे खाते से रकम भेजने की कोशिश की लेकिन इस बार भी पैसे ट्रांसफर नहीं हुये। इस पर फरियादी को कुछ संदेह हुआ और उन्होने कोरियर रिसीव होते समय 5 रुपए नगद देने की बात कही। लेकिन थोड़ी देर बाद ही उनके मोबाइल पर मैसेज आने शुरु हो गये और उनके खाते से 29 हजार से अधिक की रकम निकल गई। 



Subscribe to our Newsletter