
महाकुंभ यात्रा के नाम पर धोखाधड़ी, पीड़ितों ने दर्ज करवाई शिकायत
Feb 19, 2025
जगदलपुर बस्तर में महाकुंभ और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने इसकी शिकायत जगदलपुर कोतवाली थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों के अनुसार, परचनपाला निवासी योगेंद्र पांडे ने प्रयागराज महाकुंभ और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के नाम पर बस्तर के 55 लोगों से प्रति व्यक्ति 7 से 8 हजार रुपए लिए।
हालांकि, यात्रियों को केवल प्रयागराज और काशी तक ही ले जाया गया, जबकि वादे के मुताबिक अन्य तीर्थ स्थलों के दर्शन नहीं कराए गए। जब यात्रियों ने विरोध किया, तो योगेंद्र पांडे और उसके साथियों ने उनके साथ बदसलूकी की और कोरबा के पास बस छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह पैसे जुटाकर यात्री वापस जगदलपुर पहुंचे और कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।