
फॉर्च्यून बरिशाल ने जीता बीपीएल 2025, तमीम बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
Feb 08, 2025
नई दिल्ली,। फॉर्च्यून बरिशाल ने बीपीएल 2025 फाइनल तीन विकेट से जीता लिया है। ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खचाखच भरे मैदान पर चटगांव की ओर से ख्वाजा ने 66, परवाज ने 78 तो ग्राहम क्लार्क ने 44 रन बनाकर स्कोर 194 तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरिशाल तो टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने तेज शुरूआत दी। इसके बाद काइल मेयर्स और ऋषद हुसैन ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम को जीत दिलाई।
चटगांव किंग्स ने अपने शीर्ष क्रम के प्रदर्शन के दम पर 194/3 का स्कोर बनाया। इस दौरान ख्वाजा नफ़े ने 41 गेंदों पर 57 रन बनाए। जबकि शमीम हुसैन ने बीच के ओवरों में पारी को गति देते हुए 29 गेंदों पर 45 रनों का योगदान दिया। कप्तान मोहम्मद मिथुन ने 24 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई। फॉर्च्यून बरिशाल की ओर से मोहम्मद अली ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी और तनवीर इस्लाम जैसे अन्य गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की, लेकिन अली का प्रदर्शन महत्वपूर्ण रहा।
फॉर्च्यून बरिशाल की ओर से कप्तान तमीम इकबाल ने शुरुआती विकेट गिरने के बाद 45 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। तभी तौहीद हृदॉय ने 32 गेंदों पर 48 रनों की निर्णायक पारी खेली। विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने 18 गेंदों पर तेजी से 28 रनों का योगदान दिया। जेम्स फुलर ने 6 गेंदों पर 14 नाबाद और मोहम्मद अली ने 4 गेंदों पर 10 नाबाद ने धैर्य बनाए रखते हुए बारिशाल को जीत दिलाई। चटगांव किंग्स की ओर से खालिद अहमद ने 2 विकेट लिए। शोरिफुल इस्लाम भी 2 विकेट लेने में सफल रहे।
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मोहम्मद अली (फॉर्च्यून बरिशाल) ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन (3/32) दिए और अंतिम ओवरों में महत्वपूर्ण रन के लिए। वहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट तमीम इकबाल (फॉर्च्यून बरिशाल) को दिया गया उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने 14 पारियों में 35.08 की औसत से 421 रन बनाए।