पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पार्टी अध्यक्ष दीपक बैज की कार्यशैली पर उठाए सवाल, संगठन में बदलाव की मांग

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक हार के बाद पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा एक बार फिर चर्चा में हैं। चुनाव परिणामों के बाद बागियों की घर वापसी पर सवाल उठाने वाले जुनेजा ने अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की कार्यशैली पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और संगठन में तत्काल बदलाव की मांग की है।  कुलदीप जुनेजा ने मिडिया से बातचीत में कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को नहीं, हमारे मौजूदा संगठन को हार मिली है। उन्होंने आरोप लगाया कि संगठन कमजोर था और निर्दलीय उम्मीदवारों को पार्टी में शामिल करने में पार्टी विफल रही। जुनेजा ने कहा, पोलिंग पांच बजे समाप्त हुई, और 18 लोगों को प्रवेश दे दिया गया, किसके बोलने से प्रवेश किया गया?

ये सभी चुनाव हारने का कारण हैं। कुलदीप जुनेजा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि न तो प्रदेश में उनकी पकड़ बनी और न ही उन्होंने कुछ ठोस कार्य किया। उन्होंने जोर देकर कहा, दीपक बैज की कार्यप्रणाली से कोई खुश नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने संगठन में बदलाव की वकालत करते हुए कहा कि जो भी नया अध्यक्ष आएगा, वह इस लिस्ट को निरस्त करने की मांग करेंगे। इसके अलावा जुनेजा ने यह भी कहा कि चार चुनाव हारने के बाद यदि इस्तीफ़ा मांगा जाए तो यह शर्म की बात है। नैतिकता नाम की भी कोई चीज होती है, दीपक बैज को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। उनका मानना है कि कांग्रेस संगठन में बदलाव बहुत जल्द होना जरूरी है।


Subscribe to our Newsletter