पूर्व हिजबुल्‍लाह प्रमुख नसरल्लाह को कब्र से निकाला जाएगा बाहर, धूम धाम से निकलेगा जनाजा

बेरुत। लेबनान में भी फिलहाल शांति है लेकिन खबर आ रही है कि इजरायली हमलों में मारे गए हिजबुल्‍लाह के पूर्व चीफ हसन नसरल्‍लाह को कब्र से बाहर निकाला जाएगा। नसरल्‍लाह के शव को कब्र से निकलाने का काम उनकी मौत के 149 दिन बाद होगा। दरअसल, हिजबुल्‍लाह संगठन ने अपने पुराने चीफ को पूरे सम्‍मान के साथ अंतिम विदाई देने का फैसला किया है। पहले इजरायल के साथ जारी जंग के दौरान ऐसा कर पाना संभव नहीं था।

हिजबुल्‍लाह की तरफ से बताया गया कि 23 फरवरी को नसरल्‍लाह का सुपुर्दे खाक किया जाएगा। इजरायल डिफेंस फोर्स ने एक हवाई हमले के दौरान लेबनान की राजधानी बेरूत में एक बंकर में छुपे नसरल्‍लाह को पिछले साल 27 सितंबर को मौत के घाट उतार दिया गया था। अब मौत के 149 दिन बाद उनका जनाजा निकाला जाएगा। वो 30 साल तक हिजबुल्‍लाह के चीफ रहे थे। नवंबर के अंत में हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच युद्धविराम हुआ था। जिसके बाद इजरायल ने अपने सैनिकों ने दक्षिणी लेबनान से वापस बुला लिया था।

हिजबुल्लाह में नसरल्‍लाह के उत्तराधिकारी नईम कासिम ने रविवार को एक टीवी संबोधन में कहा कि नसरल्लाह की हत्या ऐसे समय में की गई जब परिस्थितियां कठिन थीं, जिसके कारण धार्मिक परंपरा के अनुसार उन्‍हें अस्थायी तौर पर दफन करना पड़ा था। कासिम ने कहा कि समूह ने अब नसरल्लाह और हाशेम सफीद्दीन दोनों के लिए बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में एक भव्य अंतिम संस्कार जुलूस आयोजित करने का फैसला किया है। हाशेम सफीद्दीन की मौत इजरायली हमलों में नसरल्‍लाह की मौत के करीब एक सप्‍ताह बाद हुई थी।उन्होंने पहली बार इस बात की भी पुष्टि की कि सफीद्दीन को नसरल्लाह के उत्तराधिकारी के रूप में तब चुना गया था। हालांकि घोषणा किए जाने से पहले ही उनकी हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि सफीददीन को महासचिव की उपाधि के साथ दफनाया जाएगा। 


Subscribe to our Newsletter