एयर शो में पहली बार दुनिया के दो एडवांस पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट भाग लेंगे

Feb 10, 2025

-10 फरवरी से शुरू, 14 फरवरी तक चलेगा 

नई दिल्ली । एशिया के सबसे बड़े एयर शो एरो इं‎डिया का 15वां संस्करण बेंगलुरू के येलहांका स्थित वायुसेना अड्डे पर 10 फरवरी से शुरू हो गया है जो 14 फरवरी तक चलेगा। इस एयर शो में पहली बार दुनिया के दो सबसे एडवांस पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट- रूसी  सुखोई एसयू-57 और अमेरिकी एफ-35 लाइ‎टिंग-2 भाग लेंगे, जो स्टेल्थ’ (रडार से बचने) क्षमताओं से लैंस हैं। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 42,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में आयोजित और 150 विदेशी कंपनियों सहित 900 से अधिक प्रदर्शकों की भागीदारी के साथ यह आयोजन अब तक का सबसे बड़ा ‘एयरो इंडिया’ होगा। इसमें कहा गया है ‎कि इतिहास में पहली बार, एयरो इंडिया 2025 में दुनिया के दो सबसे एडवांस पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान – रूसी सुखोई एसयू-57 और अमेरिकी एफ-35 लाइटनिंग 2 – भाग लेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एशिया के सबसे बड़े एयर शो ‘एयरो इंडिया’ के 15वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। वह बेंगलुरु में कार्यक्रम स्थल पर इंडिया पैवेलियन का भी उद्घाटन करेंगे। सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि उन्होंने ‘एयरो इंडिया’ के सोमवार को शुरू होने से पहले रविवार को अपने फिजी समकक्ष पियो टिकोदुआदुआ से मुलाकात की तथा रक्षा सहयोग को और प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की।


Subscribe to our Newsletter