पहली अंतर्राष्ट्रीय रैपिड रैटिंग शतरंज प्रतियोगिता उज्जैन में 21–22 दिसम्बर को -
Dec 13, 2024
:: देश विदेश के नामी खिलाड़ी करेंगे शिरकत ::
उज्जैन। उज्जैन के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। पहली बार उज्जैन नगर में फर्स्ट महाकाल इंटरनेशनल फिडे रेटिंग रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) और एमपी चैस एडहॉक कमेटी के तत्वावधान में उज्जयिनी जिला शतरंज संघ, उज्जैन द्वारा आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में भारत के साथ-साथ अन्य देशों के शतरंज खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है।
शतरंज स्पर्धा के टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. रवि गोयल और डॉ. ए.के. पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 21 व 22 दिसम्बर को होने वाली इस अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों के लिए 125000 (एक लाख पच्चीस हजार) रूपए के नकद पुरस्कार रखे गए हैं। इसके अलावा खिलाड़ियों को आकर्षक ट्रॉफियां व मैडल्स भी प्रदान किए जाएंगे। स्पर्धा का आयोजन स्टेनफोर्ड इंटरनेशलन स्कूल पर किया जाएगा। स्पर्धा में रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 19 दिसम्बर तय की गई है। इस स्पर्धा में 04 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। स्पर्धा में ग्रेंड मास्टर, इंटरनेशलन मास्टर्स, वूमन ग्रेंड मास्टर, वूमन इंटरनेशलन मास्टर्स भी सम्मिलित होंगे।
स्पर्धा में उज्जैन के स्थानीय खिलाड़ियों के लिए पांच 500 रूपए शुल्क निर्धारित किया गया है और उज्जैन से बाहर के खिलाड़ियों के लिए 625 रूपए शुल्क देना होगा।
उज्जयिनी जिला शतरंज संघ के सचिव महावीर जैन ने बताया कि स्पर्धा में शतरंज खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई पुरस्कार रखे गए हैं। खासतौर से उज्जैन के शतरंज खिलाड़ियों के लिए बेस्ट प्लेयर ऑफ उज्जैन, अधिक शतरंज खिलाड़ियों को भगीदारी कराने के लिए बेस्ट पार्टिेसिपेशन स्कूल ऑफ उज्जैन की ट्रॉफियां रखी गई हैं। डॉ. गोयल व जैन ने सभी खिलाड़ियों और शतरंज प्रेमियों से अपील की है कि वे इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाएं और उज्जैन का गौरव बढ़ाएं।