घर में लगी आग-सामान जलकर खाक

Feb 26, 2025

* पड़ोसियों की मदद से आग पर पाया गया काबू

कोरबा  कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 37 रामपुर बस्ती के एक मकान में एकाएक भीषण आग लग गई। आग से घर में रखें कीमती समान जलकर खाक हो गए। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

        जानकारी के अनुसार रामपुर बस्ती में रामेश्वर दास नामक युवक अपने परिवार के साथ निवास करता है। वह रोज की तरह काम करने के लिए घर से निकला, उसका बेटा भी किसी कार्य से बाहर गया हुआ था। घर पर ताला लगा हुआ था, दोपहर लगभग 1:00 बजे अचानक घर से धुआं निकलते देख पड़ोसियों ने घटना की जानकारी सिविल लाइन थाना पुलिस व डायल 112 के टीम को दी। डायल 112 की टीम पहुंचने से पहले ही पड़ोसियों ने घर का ताला तोड़कर आग पर काबू पा लिया। परंतु तब तक हजारों रुपए के कीमती सामान जलकर खाक हो चुके थे। 

        घटना के संबंध में रामेश्वर दास कुछ भी नहीं बता पाया कि उन्हें कितना का नुकसान हुआ है, घर में लगे आग को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान उसको हुआ है। फिलहाल घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दे दी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा हैं की आगजनी की घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है। 



Subscribe to our Newsletter