शाहदरा में गीता कॉलोनी की झुग्गियों में लगी आग 12 दमकल गाड़ियां मौके पर
Dec 06, 2024
नई दिल्ली । शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी इलाके में रानी गार्डन की झुग्गियों में शुक्रवार को आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए कुल 12 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र अटवाल ने एएनआई को बताया कि हमें झुग्गी में आग लगने की सूचना रात 2.25 बजे मिली। अभी 12 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हम जांच के बाद इसकी पुष्टि कर सकते हैं।
आग बुझने के बाद लोगों ने कुछ छोटे गोदाम बनाए हैं और बताया गया है कि आग में 4-5 बकरियां भी जल गईं। शाहदरा संपत की गीता कॉलोनी में रानी गार्डन की झुग्गियों के एक निवासी ने कहा कि रात 2 बजे आग लगी जिसमें सब जल गया। कोई चोट नहीं आई है लेकिन कुछ पालतू बकरियां मर गईं। वहां टायर और रबर का एक गोदाम था। वहाँ झुग्गी बस्ती के लगभग 400 घर भी थे।