
एफएचआरएआई ने कहा- होटल में खाद्य और पेय सेवाओं पर जीएसटी मंजूर नहीं
Mar 10, 2025
नई दिल्ली भारतीय फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (एफएचआरएआई) होटलों को होटल कमरों के किराये से खाद्य और पेय सेवाओं पर गुडस एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को अलग करने की मांग कर रहे हैं। एफएचआरएआई के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में होटलों को एक्सेस टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ उठाना पड़ता है, जिसका शुल्क 18 फीसदी जीएसटी होता है। उन्होंने इसे अनुचित और चुनौतीपूर्ण बताया और एक फ्लेक्सिबल सिस्टम की मांग की है। जीएसटी काउंसिल ने हाल ही में कई उत्पादों और सेवाओं पर जीएसटी की दरों में बदलाव किया था। इससे ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन में उछाल आया है।
वित्त मंत्रालय के अनुसार, फरवरी में 1.84 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी कलेक्शन हुआ है। बता दें कि कई प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर अलग-अलग जीएसटी रेट्स को लेकर आवाजे उठती रही हैं और सरकार ने समीक्षा के बाद इनमें बदलाव किया है। जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई उत्पाद और सेवाओं पर जीएसटी की दरों युक्तिसंगत बनाया गया है। इससे पहले फरवरी में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन में 9.1 फीसदी का उछाल आया है।