
बांग्लादेश में महिला पत्रकार को भीड़ ने घेरा, शेख हसीना का समर्थक होने का लगाया आरोप
Dec 02, 2024
पुलिस ने बीच-बचाव कर पत्रकार को बचाया
ढाका । बांग्लादेश की राजधानी ढाका में महिला पत्रकार को भीड़ ने घेर कर कुछ देर तक बंधक बनाकर रखा। इसके बाद पुलिस ने महिला को भीड़ के बीच से बचाया। यह घटना कवारन बाजार इलाके में तब घटी, जब टीवी की प्रतिष्ठित हस्ती मुन्नी साहा अपने ऑफिस से निकल रही थीं। भीड़ ने मुन्नी साहा पर भारतीय एजेंट और अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना का समर्थक होने का आरोप लगाया।
रिपोर्टों के मुताबिक पत्रकार मुन्नी की कार को भीड़ ने रोक लिया था और उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। साहा पुलिस की गाड़ी में बैठकर वहां से निकलीं, जबकि भीड़ उनके खिलाफ नारे लगाती रही। साहा को पहले तेजगांव पुलिस स्टेशन ले जाया गया, इससे ऑनलाइन अटकलों को बल मिला कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
हालांकि, पुलिस ने साफ कर दिया कि वरिष्ठ पत्रकार मुन्नी साहा को हिरासत में नहीं लिया गया था, और रविवार सुबह रिहा किया गया। साहा ने बताया कि भीड़ ने उन्हें जब घेर रखा था, तब उन्हें पैनिक अटैक आया और वे बीमार पड़ गई थीं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, पुलिस ने मुन्नी साहा को हिरासत में नहीं लिया। कवारन बाजार में लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया था।
अधिकारी ने कहा कि मुन्नी साहा चार मामलों में आरोपी हैं। उन्हें जमानत लेने और भविष्य के पुलिस समन का पालन करने के लिए अदालत में पेश होना होगा। पत्रकार साहा को परेशान करने वाली भीड़ के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि बांग्लादेश में हसीना सरकार के पतन के बाद भीड़ द्वारा पत्रकारों को निशाना बनाए जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं।