टॉप 10 भगोड़ों में शामिल भारतीय मूल के युवक को तलाश रही एफबीआई

मैरीलैंड । पत्नी की बेरहमी से हत्या करने के आरोप में भारतीय मूल का भदरेश कुमार चेतनभाई पटेल फरार चल रहा है। अमेरिका पुलिस ने उसे भगोड़ों की सूची में शामिल किया है। एफबीआई उसकी तलाश में जुटी हुई है। बता दें कि पटेल की उम्र 34 वर्ष है। 2015 में अपनी पत्नी की बर्बर हत्या के आरोप में अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में वांटेड है।

एफबीआई ने एक ट्वीट में लिखा, वांटेड हथियारबंद और अत्यधिक खतरनाक! हमारी एफबीआई की दस सबसे वांटेड भगोड़ों में से एक भदरेश कुमार चेतनभाई पटेल को ढूंढने में मदद करें। अगर आपके पास पटेल के बारे में कोई जानकारी हो तो कृप्या एफबीआई से संपर्क करें। वह अपनी पत्नी की हिंसक तरीके से हत्या के आरोप में वांटेड है। एफबीआई को एक भारतीय युवक की तलाश है, जिसके ऊपर अपनी पत्नी की बर्बरतापूर्ण हत्या करने का आरोप लगा है। वह लगातार फरार चल रहा है। एफबीआई को भगोड़े भदरेशकुमार चेतनभाई पटेल की तलाश है। उसे अब एफबीआई की मोस्ट वांटेड 10 भगोड़ों की सूची में शामिल कर लिया गया है। 

भदरेशकुमार पटेल गुजराती मूल का युवक है। आरोप है कि उसने 12 अप्रैल 2015 को अपनी पत्नी पलक को मैरीलैंड के हैनोवर स्थित डंकिन डोनट्स की दुकान में रात की शिफ्ट के दौरान मारा। यह घटना बहुत ही क्रूर थी। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्ते ठीक नहीं थे। रिपोर्टों के अनुसार, पटेल ने अपनी पत्नी पर किचन के चाकू से कई बार हमला किया। यह भयानक हत्या ग्राहकों के सामने ही हुई थी। दुकान के सीसीटीवी कैमरे ने इसे कैद कर लिया।रिपोर्टों के अनुसार, पलक भारत लौटने की योजना बना रही थी। दोनों के वीजा समाप्त होने में कुछ समय रह गया था। पलक अमेरिका में रहने के खिलाफ थी। वहीं, भदरेशकुमार अमेरिका में ही रहना चाहता था। इस विवाद के कारण दोनों के बीच कई बार बहस हुई थी।भदरेशकुमार अपनी पत्नी की हत्या के बाद से फरार है। अप्रैल 2015 में बाल्टीमोर में एक अमेरिकी जिला कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पटेल को आखिरी बार न्यू जर्सी के एक होटल से न्यूआर्क ट्रेन स्टेशन की ओर टैक्सी से जाते हुए देखा गया था।


Subscribe to our Newsletter