कछुए वाली रिंग का फैशन बढ़ा

आजकल हर कोई जल्दी अमीर बनना चाहता हैं और इसके लिए कोई टोटका भी करना पड़े तो परहेज नहीं होता कुछ इसी तर्ज पर आजकल कछुए वाली रिंग का चलन बढ़ा है विशेषकर लड़कियों में इस प्रकार की रिंग के लिए दीवानगी जैसे हालात हैं।

फैशन के मामले में लड़कियां बहुत आगे रहती हैं। कोई भी फैशन निकलते देर नहीं लगती जब लड़कियां उसे आगे बढ़कर अपना न लें। ऐसे ही फैशन में आजकल एक रिंग का फैशन चला है। इस रिंग को आमतौर पर लड़की के हाथ में देखा जा सकता है। अपनी हैसियत के हिसाब से कोई गोल्ड, तो कोई सिल्वर तो कोई ऐसे ही सस्ती वाली रिंग पहन रहा है, लेकिन ये रिंग लड़कियों के हाथ में ज्यादा देखने को मिलती है।

कहीं भी बाहर निकलते समय जिस लड़की पर भी ध्यान जाता है उसकी ऊँगली में यही रिंग दिख जाती है। आखिर ऐसा फैशन अचानक क्यों चल गया इस कछुए वाली रिंग का? और लड़कियां इसकी दीवानी क्यों हो गईं हैं। असल में फेंगशुई में कछुए को पैसे का आवक माना गया है। ऐसी मान्यता है कि घर में कछुआ रखने से पैसे की कमी कभी नहीं होती। घर में जीवित कछुआ रखने से लेकर कछुए की आकृति भी लोग रखने लगें।

धीरे धीरे ये कछुए वाली रिंग का ट्रेंड में परिवर्तित हो गया।

ऐसे में सभी लड़कियां अपनी हैसियत के अनुसार कछुए का रिंग बनवा रही हैं और उसे हमेशा पहने रहती हैं। उन्हें लगता है कि इससे जल्द ही उनके पास बहुत सारा पैसा आ जाएगा। यह सही भी है। आज के ज़माने में हर इंसान को बेहतर जीवन जीने के लिए पैसा ही चाहिए। ऐसे में अगर लड़कियां भी ऐसा कर रहीं हैं तो गलत नहीं हैं पर उन्हें अंधविश्वास से बचना होगा। 



Subscribe to our Newsletter