डॉ. पूनम माथुर को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई
Jan 09, 2025
इन्दौर पद्मश्री डॉ. जनक पलटा के मुख्य आतिथ्य में पूर्व एमटीए अध्यक्ष, प्राध्यापक स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग डॉ. पूनम माथुर का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन एमजीएम इंदौर द्वारा आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता डॉ वीपी पांडे अधिष्ठाता एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर ने की। समारोह में डॉ. राकेश मालवीया प्रदेशाध्यक्ष, पीएमटी, डॉ. नीलकमल कपूर, रिटायर्ड प्राध्यापक पैथोलॉजी एम्स, भोपाल एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मध्यप्रदेश मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन, डॉ. संजीव गौर रिटायर्ड प्राध्यापक, आर्थोपेडिक्स, जीएमसी भोपाल एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मध्यप्रदेश मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन डॉ संध्या जैन, प्राचार्य, जीडीसी, इंदौर विशेष अतिथि थे।
ज्ञात हो कि डॉ. पूनम माथुर एमटीए एमजीएम इंदौर की सन 2012 से 2022 तक अध्यक्ष, पीएमटीए मध्यप्रदेश की सन 2021 से 2024 तक उपाध्यक्ष व सन 2024 से आप पीएमटी मध्यप्रदेश की संरक्षक रही हैं। समारोह में डॉ. माधव हसानी संयोजक चिकित्सक महासंघ, डॉ. प्रवीण बघेल अध्यक्ष एमटीए रतलाम एवं कोषाध्यक्ष पीएमटी, डॉ. अविनाश ठाकुर सचिव एमटीए भोपाल, डॉ. महेश करचरिया अध्यक्ष एमओएमई उपस्थित थे।