फिर सक्रिय होने की तैयारी कर रहे फरदीन खान
Dec 18, 2024
मुंबई । बालीवुड के अभिनेता फरदीन खान लंबे समय बाद एक बार फिर बॉलीवुड में सक्रिय होने की तैयारी कर रहे हैं। फरदीन खान ने हिंदी सिनेमा में कई यादगार फिल्मों में काम किया है। कुछ साल इंडस्ट्री से दूरी बनाने और लंदन में परिवार संग समय बिताने के बाद, फरदीन ने अपने जीवन और संघर्षों को लेकर एक साक्षात्कार में खुलकर चर्चा की। फरदीन ने बताया कि वह अपनी बेटी डायनी और बेटे अजारियस को लंदन में छोड़कर भारत आए हैं। उन्होंने कहा, बच्चों के रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा न बन पाना बहुत मुश्किल है। हालांकि, छुट्टियों, फोन कॉल्स, और फेसटाइम जैसे साधनों के जरिए मैं उनसे जुड़ा रहता हूं। लेकिन, उनके साथ रहते हुए जो रिश्ता बनता है, वह कुछ अलग ही होता है। साक्षात्कार के दौरान फरदीन ने अपनी शराब की लत और उससे बाहर निकलने के सफर के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि बच्चों की अच्छी परवरिश और खुद को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने शराब छोड़ने का फैसला लिया। उन्होंने स्वीकार किया कि यह कदम उन्होंने अपने परिवार और अपनी भलाई के लिए उठाया। मैंने जिस तरह से चीजों के आभाव में अपनी जिंदगी शुरू की, उसने मुझे बहुत जल्दी बड़ा बना दिया, फरदीन ने कहा। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह लंबे समय तक असंतुलित जीवन जीते रहे, जिसमें शराब और अन्य व्यसनों का बड़ा हाथ था।
उन्होंने आगे कहा, मैंने 15 साल की उम्र में शराब पीना शुरू कर दिया था। यह मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया था, लेकिन मैं यह नहीं जानता था कि रुकना कब है। फरदीन खान ने बताया कि पिछले चार सालों से उन्होंने शराब को पूरी तरह छोड़ दिया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर उन्हें अपनी जिंदगी को दोबारा जीने का मौका मिले, तो वह कभी शराब को हाथ नहीं लगाएंगे। उन्होंने कहा, मैं अब इस चीज की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैंने अपने परिवार और खुद के लिए यह बड़ा बदलाव किया है।