थप्पड़ कांड के बाद घरवालों ने अरमान मलिक को बचाया, नैजी ने जताई आपत्ति

Jul 09, 2024

मुंबई। रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ के वीकेंड का वार एपिसोड काफी चर्चा में रहा। बीते एपिसोड में सना मकबूल और विशाल की जमकर क्लास लगी थी। अरमान की बीवी पायल मेहमान बनकर आई थीं और फिर विशाल पर कृतिका को गंदी नजर से देखने का आरोप लगा था। इसके बाद ये मामला अब काफी गरमा गया है। वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट अनिल कपूर ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई। अरमान ने लव कटारिया को सलाह देते हुए कहा कि वह जिसके साथ बैठता है, वो गंदी नाली का कीड़ा है। उन्होंने कहा- ‘सना मकबूल के साथ मैं 24 घंटे घूमता हूं, लेकिन कभी उसे उस नजर से नहीं देखा। विशाल घर में रखने के लायक नहीं है। ये है उसकी रियल पर्सनैलिटी।

थप्पड़ कांड होने के बाद विशाल का रो-रोकर हुआ बुरा हाल था, बाद में उन्हें साई केतन, शिवानी और कटारिया ने संभाला। विशाल का कहना था कि ये शो उनके मां-बाप भी देख रहे हैं, इसलिए उन्हें बुरा लग रहा है। इस पर शिवानी ने उन्हें समझाया कि उन्होंने जो कान में बोला, इसलिए वो गलत दिखा। वहीं, अरमान का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा- विशाल बिन पेंदी का लोटा है। उसका कोई वजूद नहीं है।’ अरमान ने घरवालों के चुप रहने पर भी नाराजगी जाहिर की।पायल मलिक और साई केतन राव की दोस्त शिवांगी खेड़कर के जाने के बाद घर में हलचल मची हुई थी। एक तरफ विशाल अपना पक्ष रख रहे थे, तो दूसरी तरफ चंद्रिका दीक्षित और साई केतन सफाई दे रहे थे। कृतिका और अरमान, विशाल की बात सुनने को तैयार नहीं थे।

साई केतन राव ने चंद्रिका से कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह मसाज वाली बात को गलत तरीके से समझेंगी। चंद्रिका ने हाथ जोड़कर और घुटनों के बल बैठकर साई से माफी मांगी। उधर, अरमान ने गुस्से में विशाल को थप्पड़ जड़ दिया। उसके बाद अरमान सभी घरवालों से सवाल किए और विशाल की तरफ देखते हुए उन्होनें काफी उल्टी-सीधी बातें कहीं। अरमान ने कहा ‘एक शादीशुदा औरत है, जो उसको भाई-भाई बोल रही, वो ही उसके बारे में ऐसा बोल रहा है। हमारे घर की दीवारें बहुत पक्की हैं। ऐसे लोग बहुत देखे हैं। इसके जैसे 4-5 खरीद लें हम।’


Subscribe to our Newsletter