आपातकालीन सेवा डायल-112/100 द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य

Des 28, 2023

भोपाल । राज्य स्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-112/100 द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए गए जो निम्नानुसार हैं 

रास्ता भटके 06 वर्षीय बालक को डायल-112/100 सेवा परिजन से मिलाया 

जिला टीकमगढ़ के थाना कोतवाली के अंतर्गत पुष्पा स्कूल के पास एक 06 वर्षीय बालक मिला, जो घर का रास्ता भटक गया था । बालक को अकेले घूमते हुए देखे जाने पर पुलिस सहायता हेतु इसकी  सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 27-12-2023 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल टीकमगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बालक को संरक्षण मे लिया। बालक को साथ लेकर आसपास परिजन की तलाश एवं पूछताछ करने पर बालक के परिजन मिले । जिन्हे बालक द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया ।


अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साईकिल हुई दुर्घटनाग्रस्त 

घटना में घायल हुई बुजुर्ग महिला एवं दो व्यक्तियों को डायल-112/100 सेवा ने अस्पताल पहुँचाया 

जिला कटनी के थाना बरही के अंतर्गत हरतला गाँव मे मोटर साईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बुजुर्ग महिला एवं दो व्यक्ति घायल हो गए थे । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 27-12-2023 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साईकिल फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से घायल हुई बुजुर्ग महिला एवं दो व्यक्तियों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही वाहन से ले जाकर बरही अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।


रास्ता भटकी 03 वर्षीय बच्ची को डायल-112/100 सेवा परिजन से मिलाया 

जिला धार के थाना धामनोद के अंतर्गत खलघाट मे होटल के पास 03 वर्षीय एक बच्ची मिली, जो घर का रास्ता भटक गई थी । एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा बच्ची को अकेले घूमते हुए देखे जाने पर पुलिस सहायता हेतु इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 27-12-2023 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बच्ची को संरक्षण मे लिया। बच्ची को साथ लेकर आसपास परिजन की तलाश एवं पूछताछ करने पर बच्ची के पिता मिले । जिन्हे बच्ची द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत पिता के सुपुर्द किया ।


यात्रियों की कार का मध्यरात्रि मे ईधन हुआ खत्म

डायल-112/100 सेवा ने सहायता कर गंतव्य के लिए रवाना किया 

जिला देवास के थाना भौंरासा के अंतर्गत बुदासा गाँव मे एक यात्री की कार का पेट्रोल खत्म हो गया था और वो रास्ता भटक गए थे । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 27-12-2023 को रात्रि 02:45 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल देवास जिले के भौंरासा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक पंकज खत्री एवं पायलट राहुल शर्मा ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि इंदौर से भोपाल लौट रहे यात्री मक्सी तरफ जाकर रास्ता भटक गए थे और कार का पेट्रोल खत्म हो गया था । आसपास कोई सहायता नहीं मिलने पर उन्होने डायल-112/100 सेवा से मदद माँगी । पुलिस स्टाफ ने मौके पर पेट्रोल लेकर पहुँचे एवं कार मे ईधन डलवाकर उन्हे साथ लेकर आए एवं भोपाल बाईपास का रास्ता बताकर गंतव्य के लिए रवाना किया। कॉलर एवं उनके साथियों द्वारा डायल-112/100 सेवा की प्रशंसा एवं पुलिस स्टाफ का धन्यवाद किया।


10 वर्षीय बालक घर लौटते समय रास्ता भटका, डायल-112/100 सेवा परिजन से मिलाया 

जिला शहडोल के थाना अमलाई के अंतर्गत मोड़ पर एक 10 वर्षीय बालक मिला,जो घर का रास्ता भटक गया था । एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा बच्चे को अकेले भटकते हुए देखे जाने पर पुलिस सहायता के लिए इसकी  सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 27-12-2023 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बालक को संरक्षण मे लिया। बालक से जानकारी लेने पर उसने गाँव का नाम बताया बालक को एफ़.आर.व्ही वाहन से ले जाकर उसके नाना-नानी के यहाँ पहुँचे । जहाँ नाना-नानी द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया।


Subscribe to our Newsletter