अतिरिक्त फीस न भरने पर 1500 छात्रों के परीक्षा परिणाम रोके गए, गुस्साए अभिभावक पहुंच गए थाने
May 02, 2024
नवी मुंबई,। स्कूल की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर विद्यार्थियों को परीक्षाफल नहीं देने का मामला सामने आया है। दरअसल छात्रों के परीक्षा परिणाम इसलिए रोक दिया गया क्योंकि स्कूल प्रशासन द्वारा ली गई अतिरिक्त फीस का भुगतान अभिभावकों ने नहीं किया है। यह मामला नवी मुंबई से सटे उरण में सामने आया है जहां एक स्कूल ने करीब डेढ़ हजार छात्रों का रिजल्ट रोक दिया है. बताया कि उरण में यूईएस अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रबंधन ने अतिरिक्त शुल्क नहीं देने वाले छात्रों के परिणाम जारी करने से इनकार कर दिया। स्कूल प्रबंधन की ओर से पहचान पत्र के लिए 550 रुपये, डायरी के लिए 100 रुपये और ई-लर्निंग के लिए 1200 रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है। स्कूल के छात्रों के आधे से अधिक माता-पिता इस अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करने के विरोध में थे। इसके चलते अभिभावकों ने फीस नहीं भरी।
- अभिभावक पहुंच गए पुलिस थाना
इस बीच स्कूल के अंतिम परीक्षा रिजल्ट वितरण के दौरान फीस की बाधा के कारण स्कूल प्रबंधन ने रिजल्ट नहीं दिया. रिजल्ट नहीं मिलने पर अभिभावक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और स्कूल प्रशासन को मामला दर्ज करने की चेतावनी दी. आख़िरकार स्कूल प्रशासन ने सहमति जताते हुए बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए रिजल्ट देने पर सहमति जताई।