आप का विधायक बनने पर हर सोसायटी को मिलेंगे 20 लाख रुपये सीएम आतिशी

Jan 28, 2025

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी की ओर से सोमवार को आइपी एक्सटेंशन क्षेत्र में सोसायटी-आरडब्ल्यूए जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी  पहुंचीं। आईपी एक्सटेंशन की सोसायटियों की आरडब्ल्यूए ने संयुक्त रूप से मिलकर सोसायटी में किए जाने वाले विकास कार्यों का एक मसौदा मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री ने यह दावा कि विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र में आप का विधायक बनने पर हर एक सोसायटी की आरडब्ल्यूए को विधायक निधि से 20 लाख रुपये विकास कार्यों के लिए दिए जाएंगे। इससे वह सड़कें, लाइट, गेट व  पार्काें का सुंदरीकरण समेत अन्य विकास कार्य खुद करवा सकेंगे। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी विश्वास नगर से मौजूदा भाजपा विधायक ओपी शर्मा पर हमलावर दिखीं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के विधायक को महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली सरकार को सीसीटीवी कैमरे भी लगाने नहीं दिए। बड़ी मुश्किल से आईपी एक्सटेंशन की पार्षद रचना सिंह ने कैमरे लगवाने का काम शुरू किया, लेकिन विधायक ने एलजी से शिकायत करके वह काम भी रुकवा दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस विधानसभा में आप का विधायक है वहां की कालोनी से लेकर हर सोसायटी में विकास कार्य करवाए गए हैं। आरोप लगाया कि जिस राज्य में भाजपा की सरकार है, वहां पर लाइट बहुत जाती है।

घंटों तक लाइट नहीं आती है, स्थानीय लोग परेशान रहते हैं। दिल्ली में गत वर्ष गर्मियों में पारा 50 डिग्री से अधिक रहा है, उसके बाद भी लाइट नहीं गई। वहीं पर राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोमवार को लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में आप प्रत्याशी बीबी त्यागी के साथ रोड शो किया। वह कृष्णा नगर और शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में हुए रोड शो में भी शामिल हुए। हरभजन ने कहा कि दिल्ली के लोगों को अरविंद केजरीवाल पर पूरा भरोसा है कि वह चुनाव के बाद अपनी 15 गारंटियां लागू करेंगे। अरविंद केजरीवाल  ने पहले भी मुफ्त बिजली, पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल समेत सभी गारंटियां पूरी की हैं। हरभजन सिंह ने कहा कि आज सबके बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है। हमें उम्मीद है कि आप को भारी मतों से जीत मिलेगी। रोड शो के दौरान हरभजन के साथ लोगों ने सेल्फी ली। उनके फैन्स ने आटोग्राफ भी लिए।


Subscribe to our Newsletter